UP Board Result 2022 : 10वीं और 12वीं के सबसे अधिक टॉपर किस जिले से ? यहां देखें

admin

UP Board Result 2022 : 10वीं और 12वीं के सबसे अधिक टॉपर किस जिले से ? यहां देखें



UP Board Result 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही जिलावार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. 10वीं के टॉप-10 टॉपर्स लिस्ट में आगरा जिला सबसे ऊपर है. यहां से 10वीं के 21 छात्रों ने टॉप किया है. वहीं, 12वीं में अलीगढ़ से सबसे अधिक 20 छात्र टॉप-10 में शामिल हैं. यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर कानपुर के प्रिंस पटेल रहे हैं. उन्हें 97.67% अंक मिले हैं. इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 88.18% फीसदी रहा है. वहीं, 12वीं में टॉप दिव्यांशी ने किया है. उन्हें 500 में से 477 अंक मिले हैं.
इन जिलों से हैं 10वीं के सबसे अधिक टॉपर

आगरा – 21फिरोजाबाद -15मैनपुरी -10एटा – 19मथुरा – 14अलीगढ़ – 18हाथरस- 14कासगंज -13बुलंदशहर – 12गाजियाबााद – 18गौतमबुद्धनगर – 14मेरठ – 15
हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें 
toppers dist_top10_high school 2022
इन जिलों से सबसे अधिक हैं 12वीं के टॉपर

अलीगढ़

फर्रुखाबाद

पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें toppers dist_top10_intermediate 2022 (2)ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 12th results, Class 10th Results, Up board resultFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 00:48 IST



Source link