Avesh Khan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आवेश खान ने चौथे टी20 मैच में धमाकेदार खेल दिखाया. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में चार विकेट हासिल किए. आवेश खान कैसे चौथे टी20 मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाए. अब इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.
आवेश खान ने किया बड़ा खुलासा
आवेश खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पिछले चार मैचों से टीम में बदलाव नहीं हुआ है जिसका श्रेय राहुल सर को जाता है. वह सभी को मौका देते हैं और लंबा मौका देते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘एक या दो खराब प्रदर्शन के बाद वह किसी को टीम से बाहर नहीं करते, क्योंकि एक दो मैचों के आधार पर किसी खिलाड़ी का आकलन नहीं हो सकता. सभी को खुद को साबित करने के काफी मौके मिल रहे हैं.’
आवेश खान ने झटके चार विकेट
आवेश ने कहा, ‘हां मुझ पर दबाव था. तीन मैचों में मुझे विकेट नहीं मिली थी, लेकिन राहुल सर और टीम प्रबंधन ने मुझे फिर मौका दिया और मैने चार विकेट लिए. यह मेरे पापा का बर्थडे भी था तो मेरी तरफ से उन्हें यह तोहफा था.’ इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन से बात करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी की रणनीति बनाई.
ईशान के साथ तैयार किया प्लान
आवेश खान ने कहा, ‘मैने ईशान से बात की और उसने कहा कि हार्डलैंग्थ गेंद खेली नहीं जा रही. कुछ गेंदों को उछाल मिल रहा है और कुछ नीची रह रही है. मैने स्टम्प पर आक्रमण करने की रणनीति बनाई और लगातार हार्ड लैंग्थ गेंद डाली. मेरा काम अच्छी गेंदबाजी करना है, विकेट मिलना मेरे हाथ में नहीं है.’
टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकती है जगह
टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, ‘चयन मेरे हाथ में नहीं है. मैं हर मैच में अपना शत प्रतिशत देना चाहता हूं. मैं बाद में मलाल नहीं रखना चाहता कि मैने प्रदर्शन में कमी रखी.’
(इनपुट: भाषा)