IND vs SA 4th T20: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 17 जून को सीरीज का चौथा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. टीम भले ही मुकाबला जीती हो लेकिन एक खिलाड़ी का प्रदर्शन इस मैच में भी काफी खराब रहा. ये खिलाड़ी लगातार मौकों की बर्बादी कर रहा है.
इस खिलाड़ी के लिए बढ़ी टेंशन
टीम इंडिया (Team India) ने चौथे टी20 में भी पहले बल्लेबाजी की. टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी थी, लेकिन एक युवा बल्लेबाज ने इस मैच में मिले मौके को भी बर्बाद किया, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं. गायकवाड़ को इस सीरीज में अभी तक सभी मैचों में मौका मिला है, लेकिन वे सिर्फ 1 मैच में ही बड़ी पारी खेल सके हैं.
लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी
इस सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को लगातार मौके मिल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस सीरीज में अभी तक 4 मैचों में 21.50 की औसत से सिर्फ 86 रन ही बना सके हैं. वे एक बार ही 50 के स्कोर को पार कर पाए हैं. ऐसे में आने वाले समय में गायकवाड़ को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
आखिरी मैच में होगा सीरीज का फैसला
5 मैचों की टी20 सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने बाजी मारी थी, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में शानदार वापसी की है. अब सीरीज का फैसला आखिरी मैच में होगा. ये मुकाबला रविवार 19 जून को खेला जाएगा.