IND vs SA 3rd T20: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सीरीज का तीसरा मैच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. टीम की इस जीत में एक बल्लेबाज का बड़ा हाथ रहा. ये खिलाड़ी अभी तक काफी फ्लॉप रहा था.
इस बल्लेबाज ने मचाया कहर
टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले को 48 रनों से अपने नाम किया. टीम की इस जीत में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बड़ा हाथ रहा. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले.
अभी तक रहे थे बिल्कुल फ्लॉप
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भरोसे पर खरे उतरे. इस मैच से पहले वे दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे थे. पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ 23 रन और दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 1 रन ही बना पाए. इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और टीम को सीरीज की पहली जीत भी दिलाई.
टीम इंडिया की पहली जीत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को लगातार दो मैच हारने के बाद पहले जीत मिली है. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa) अभी भी 2-1 से आगे है. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफ्रीका की पूरी टीम 131 रन पर सिमट गई.