प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में 10 जून शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और बवाल में कई स्थानीय लोगों के घरों व वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. पत्थरबाजी की घटना में लोगों के घरों और गाड़ियों के शीशे टूटे हैं. इसके साथ ही उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की भी की थी. आईजी प्रयागराज रेंज डॉ राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, ऐसे लोग जिनके घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है, वह लोग भी थाने में जाकर अपनी एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. एफआईआर दर्ज करने के बाद उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी और नुकसान का आकलन कर उनसे इसकी भरपाई भी कराई जाएगी.
आईजी प्रयागराज रेंज डॉ राकेश कुमार सिंह आईजी के मुताबिक, पत्थरबाजी और हिंसा को लेकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं और कार्रवाई भी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कई लोगों के वाहनों को क्षति पहुंची है. घरों को निशाना बनाया गया है. ऐसे में हिंसा से प्रभावित लोग अलग से भी मुकदमे दर्ज करा सकते हैं. आईजी के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने के बाद यह तय किया जाएगा कि कितना और किस प्रकार का नुकसान हुआ है. उसके बाद ही उपद्रवियों से वसूली पर विचार किया जाएगा.
वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचानवहीं प्रयागराज हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर आईजी ने कहा है कि अभी फिलहाल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और जो हिंसा के दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
अब स्थिति सामान्य है, अपना काम करें और बहकावे में न आएं: आईजी
आईजी प्रयागराज रेंज डॉ राकेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि अब स्थिति सामान्य है. लोग अपना काम करें और किसी के बहकावे में ना आएं. उन्होंने कहा है कि जुमे की नमाज के बाद एक क्षणिक घटना हुई थी, लेकिन इसे काबू में कर लिया गया है. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और सामान्य है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 19:09 IST
Source link