फतेहपुर: DM अपूर्वा दुबे की बीमार गाय के लिए घर पर लगाई 7 डॉक्टरों की ड्यूटी! जानें क्‍या है सच

admin

फतेहपुर: DM अपूर्वा दुबे की बीमार गाय के लिए घर पर लगाई 7 डॉक्टरों की ड्यूटी! जानें क्‍या है सच



फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में डीएम अपूर्वा दुबे की बीमार गाय की देखभाल के लिए सात पशु डॉक्टरों की लगाई गई इमरजेंसी ड्यूटी का सरकारी लेटर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लेटर सामने आने के बाद तमाम लोग फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर इसे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताते हुए अपनी-अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, इस मामले में अब डीएम अपूर्वा दुबे का बयान सामने आया है.
डीएम डीएम अपूर्वा दुबे ने अपने बचाव में सारा ठीकारा सीवीओ और डिप्टी सीवीओ पर फोड़ते हुए कहा कि इन दोनों अधिकारियों ने अनुशासनहीनता की परिकाष्ठा की सभी हदें पार कर दी हैं. डेढ़ साल के मेरे कार्यकाल में इनकी कई खामियां सामने आई हैं. मेरी छवि को धूमिल करने के लिए सुनियोजित तरीके से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी 544 डाक नंबर से खुद ही लेटर जारी करते हैं और अगले ही दिन डाक नंबर 545 से इस लेटर को खुद ही निरस्त कर देते हैं.
डीएम ने सीवीओ और डिप्टी सीवीओ के निलंबन के लिए लिख पत्रइस मामले में सीवीओ और डिप्टी सीवीओ के खिलाफ मैंने निलंबन के लिए पत्र लिखा है. इसके साथ डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा,’ मैं यह भी स्पष्ट रूप में कहना चाहती हूं कि मेरा व मेरे परिवार में किसी ने गाय नहीं पाल रखी है.’
जानें पूरा मामला बता दें कि फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी संदीप तिवारी ने 9 जून को एक पत्र जारी किया था. उन्होंने अपने आदेश में डीएम साहिबा की बीमार गाय की देखभाल के लिए 7 पशु चिकित्सा अधिकारियों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई थी, जिसमें जिले के डॉ. मनीष अवस्थी पशु चिकित्सा अधिकारी भिटौरा, डॉ. भुवनेश कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी ऐरायां, डॉ. अनिल कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी उकाथू, डॉ. अजय कुमार दुबे पशु चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर, डॉ. शिव स्वरूप पशु चिकित्सा अधिकारी मलवां, डॉ. प्रदीप कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी असोथर और डॉ.अतुल कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी हसवा का नाम शामिल था. इसके साथ ही सीवीओ ने सुबह-शाम देखभाल करने एवं शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

कानपुर के डीम की पत्‍नी हैं अपूर्वा दुबेफतेहपुर डीएम अपूर्वा दुबे कानपुर के वर्तमान डीएम विशाख जी अय्यर की पत्नी हैं. वहीं, डीएम आवास में वर्तमान समय में तीन गाय मौजूद बताई जा रही हैं, जिसे डीएम अब सिरे से नकार रहीं है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Cow, Fatehpur News, Fatehpur PoliceFIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 18:05 IST



Source link