India vs South Africa: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की दूसरा मैच 12 जून को कटक के मैदान पर खेलना है. अब साउथ अफ्रीकी टीम में पांच साल बाद वापसी करने वाले वेन पार्नेल ने बड़ा बयान दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम ने पहला मैच सात विकेट से जीता था.
आईपीएल का हिस्सा थे ये खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के काफी स्टार खिलाड़ी मौजूदा टी20 सीरीज से पहले समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा थे और टीम के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने कहा कि पांच मैचों के दौरान उन्हें मानसिक रूप से तैयार रखना एक चुनौती होगा. डेविड मिलर, क्विंटन डि कॉक, कागिसो रबाडा, रासी वान डर डुसेन और एनरिच नोर्किया आईपीएल में खेले थे. हालांकि दिल्ली में हुए पहले वनडे में मेहमान टीम ने जिस तरह भारत को पराजित किया, उससे थकान का कोई संकेत नहीं दिखा.
पार्नेल ने दिया बड़ा बयान
वेन पार्नेल ने दूसरे टी20 से पहले कहा, ‘उन्हें तरोताजा और मैचों के लिये तैयार रखना अहम होगा, आईपीएल में ‘बायो-बबल’ में 10-12 हफ्ते का समय काफी था. खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार रखना हमारे लिये अहम होगा.’ कोटला में पहले मैच में 32 साल के पार्नेल ने पांच साल से ज्यादा समय बाद टी20 में वापसी की. उन्होंने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच मार्च में खेला था.
टीम का हैं हिस्सा
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना हमेशा ही सम्मान की बात होता है. निश्चित रूप से इस ग्रुप में वापसी करना बहुत अलग लग रहा है. यहां होना शानदार है.’ उन्हें रविवार को भारत के मजबूती से वापसी की उम्मीद है. पार्नेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मैच काफी अहम होगा. भारत निश्चित रूप से वापसी करेगा, उनकी टीम शानदार है. हमें इससे कम की उम्मीद नहीं है.’
मुश्किल होगा दूसरा मैच
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेंगलुरू तक प्रत्येक मैच काफी मुश्किल होगा. निश्चित रूप से पहले मैच में मिली जीत शानदार थी, उससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है, लेकिन यह नया स्थल है, नए हालात होंगे इसलिए हमें अनुकूलित होने की जरूरत होगी.’ यहां पिछला मैच दिसंबर 2019 में खेला गया था और इस एक दिवसीय इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज के 316 रन के विशाल लक्ष्य को आठ गेंद रहते हासिल कर लिया था.