Bad Liver Symptoms: लिवर हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग होता है. जो खाना पचाने और उससे वेस्ट मटरेयिल निकालने में काफी मदद करता है. लेकिन शराब, धूम्रपान, आनुवांशिक और अन्य कारणों से लिवर डैमेज होने लगता है. लिवर खराब होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं, जिन्हें समय पर पहचानकर मुसीबत से बचा जा सकता है. अगर आप ने लिवर खराब होने के लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया, तो बहुत देर हो सकती है. आइए जानते हैं लिवर खराब होने के 10 लक्षण कौन-से हैं.
10 Symptoms of Liver Damage: लिवर खराब होने के 10 लक्षणमायोक्लीनिक के मुताबिक, लिवर खराब होने के लक्षण शुरुआत में गंभीर नहीं होते हैं और ये किसी अन्य सामान्य समस्या के बारे में भी इशारा कर सकते हैं. लेकिन फिर भी निम्नलिखित समस्याओं को खराब लिवर के संकेतों के रूप में देखा जा सकता है. जैसे-
खुजलीदार त्वचा
त्वचा या आंखों का पीला पड़ जाना
पेट में दर्द या सूजन
पैर व टखनों में सूजन
मल में पीलापन
पेशाब का रंग गहरा होना
भूख खत्म हो जाना
जी मिचलाना या उल्टी होना
हमेशा थकान रहना
आसानी से स्किन पर नील पड़ जाना, आदि
Liver Damage Prevention: लिवर को खराब होने से कैसे बचाएं?अगर आप लिवर खराब होने के लक्षणों से बचना चाहते हैं, तो लिवर रोग से बचाव के निम्नलिखित टिप्स अपना सकते हैं. जैसे-
शराब व धूम्रपान से बिल्कुल दूर रहें.
किसी भी इस्तेमाल की गई सुई या आईवी को इस्तेमाल ना करें.
हेपेटाइटिस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं.
सलाह दी गई दवाएं और ओटीसी दवाओं का बेवजह सेवन ना करें.
दूसरे लोगों के खून और बॉडी फ्लूइड से दूर रहने की कोशिश करें.
खाने को ढककर रखें और साफ हाथों से खाएं.
अपनी त्वचा को केमिकल व कीटाणुनाशक से दूर रखें.
अपने शरीर का वजन संतुलित रखें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.