IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है. अब दूसरे टी20 में टीम इंडिया को वापसी के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. लेकिन इसके लिए कप्तान पंत को टीम में कुछ बड़े बदलाव करने ही होंगे.
इस खिलाड़ी को किया जाएगा बाहर?
कप्तान ऋषभ पंत अगले टी20 में टीम इंडिया से अक्षर पटेल को बाहर कर सकते हैं. अक्षर का प्रदर्शन पहले टी20 में बेहद खराब रहा था और उन्हें बाहर करना अब कप्तान पंत की मजबूरी बन गई है. अक्षर ने पहले टी20 में अपने 4 ओवर के कोटे में 10 रन की औसत से 40 रन दे डाले. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 1 विकेट झटका. अब अगले मैच में कप्तान पंत उनको बाहर कर सकते हैं.
ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
अगले टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को टीम में मौका दिया जा सकता है. दीपक हुड्डा जैसे एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज की मिडिल ऑर्डर में लंबे समय से जरूरत थी. आईपीएल में देखा गया कि दीपक विकेट बचाने के साथ-साथ तेज बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 451 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 से ज्यादा का रहा था. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में साउथ अफ्रीकी सीरीज के लिए मौका दिया गया है. वो 3,4 या 5 नंबर पर भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
सीरीज में पिछड़ टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक कांटे के मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से ये मैच जीता है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है. भारतीय टीम 211 रन बोर्ड पर लगाकर भी इस मैच को नहीं बता पाई. टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे.