बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इतना बड़ा गड्ढा कि डूब कर हो गई किशोर की मौत, भड़के ग्रामीण

admin

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इतना बड़ा गड्ढा कि डूब कर हो गई किशोर की मौत, भड़के ग्रामीण



इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार इलाके में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन पुल के किनारे खोदे गये गड्ढे में गिर कर एक किशोर की दर्दनाक मौत के बाद इलाकाई लोगों ने जमकर हंगामा काटा. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे के अश्वासन पर शव को उठाया गया. ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि किशोर की गड्ढा में डूब कर मरने के बाद हंगामे पर उतारू गांव वालों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गांव वालों और परिजनों की ओर से निर्माण कंपनी पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.
एक्सप्रेसवे के पुल के किनारे पड़ी मिट्टी से किशोर फिसल कर खोदे गए गड्ढे में गिर गया. गढ्ढे में भरे पानी में डूब कर किशोर की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को निर्माणाधीन पुल के नीचे रखकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में डायवर्जन मार्ग न देने के कारण हुई लापरवाही से मौत का आरोप लगाकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि और एसडीएम के समझाने के बाद ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए. पिता ने निर्माण कराने वाली संस्था पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घटना ऊसराहार थाना क्षेत्र के ताखा गांव के दूसरे छोर पर गांव जाने वाली रास्ता बरौना मार्ग के बंबा पुल की है. इस पुल के पास ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पुल का निर्माण चल रहा है.
गांव के लिए रास्ता नहीं बनाने से हुआ हादसाबताया जाता है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कर्मचारियों ने निर्माण शुरू करने के बाद गांव जाने वाली रास्ता को बंद कर दिया और गांव के लिए कोई डायवर्जन मार्ग भी नहीं दिया. जिससे गांव के लोग निर्माणाधीन पुल के किनारे एक्सप्रेस-वे के ऊपर से नीचे की ओर पड़ी मिट्टी पर चढ़कर निकलते थे. गुरुवार को ताखा के संजय कठेरिया का चौदह वर्षीय पुत्र शिवा भी एक्सप्रेस-वे के किनारे पर पड़ी मिट्टी के सहारे निकल रहा था. अचानक मिट्टी फिसलने से शिवा ऊपर से नीचे बने गहरे गड्ढे में गिर गया.गड्ढा भी एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए खोदा गया था, जो काफी गहरा था. गढ्ढे में भरे पानी में शिवा डूब गया. जब तक ग्रामीणों ने निकाला तब तक शिवा की मौत हो गई.
ग्रामीणों में घटना के बाद आक्रोशइस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शिवा के शव को निर्माणाधीन पुल के नीचे रख दिया और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम मौके पर पहुंच गए उनके समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने तो पीएसपीएल प्रमुख और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि ध्रुव यादव मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की सूचना एसडीएम ताखा कौशल कुमार को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के दौरान कार्यदाई संस्था ने गांव जाने के लिए कोई डायवर्जन मार्ग नहीं बनाया. यदि मार्ग बना होता तो बच्चा इस रास्ते पर नहीं जाता और मौत नहीं होती.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bundelkhand Expressway, Etawah news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 20:37 IST



Source link