mayank agarwal Lifestyle and net worth father in law dgp wife lawer Team India players Luxury Life | Team India: इस भारतीय क्रिकेटर के ससुर हैं DGP तो पत्नी है वकील, करोड़ों की संपत्ति पर करता है राज

admin

Share



Team India: टीम इंडिया में खेलना हर एक भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. टीम में खेलकर की अपने आप में एक बड़ी पहचान बन जाती है. टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने खुद का नाम तो पूरी दुनिया में रोशन किया ही हैं लेकिन इस खिलाड़ी का परिवार भी इस मामले में कम नहीं है. ये खिलाड़ी करोड़ो की संपत्ति का मालिक है, इस खिलाड़ी के पिता एक कंपनी के सीईओ हैं तो ससुर DGP हैं. वहीं, पत्नी पेशे से वकील हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर ये टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी है.
ससुर DGP तो पत्नी है वकील
ये खिलाड़ी आईपीएल (IPL) की टीम का कप्तान है और टीम इंडिया में अपने खेल के दम पर लगातार जगह बनाने में कामयाब रहता है. हम बात कर रहे हैं धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की, मयंक अपने दम पर कई बार टीम इंडिया को मैच जीत चुके हैं, वहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. मयंक को इस मुकाम तक पहुंचाने उनके पिता का बड़ा हाथ है. मयंक के पिता अनुराग अग्रवाल एक हेल्थकेयर कम्पनी के सीईओ हैं, वहीं उनकी मां सुचित्रा सिंह हाउस वाइफ हैं. मयंक ने अपनी बचपन की दोस्त से शादी की थी, मयंक की पत्नी आशिता सूद पेशे से वकील हैं. मयंक के ससुर प्रवीण सूद पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं और अभी वे कर्नाटक के डीजीपी हैं.
करोड़ों की संपत्ति का मालिक है ये क्रिकेटर
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मयंक (Mayank Agarwal) एक वो खिलाड़ी हैं जिन्होने टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी महनत की और जैसे ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला तो अपनी बल्लेबाजी का जलवा सभी को दिखाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक मयंक की कुल संपत्ति लगभग 3.5 मिलियन अमरीकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 26 करोड़ रुपये है. मयंक ने इतनी बड़ी राशि अपने बीसीसीआई वेतन, आईपीएल और अपने निजी व्यवसायों से जमा की है.
लग्जरी लाइफ जीता है ये खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कारों का कलेक्शन इकट्ठा करना पसंद नहीं है. मयंक के पास छोटे से कलेक्शन में दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. इस लिस्ट में मर्सिडीज एसयूवी भी शामिल हैं. मयंक अग्रवाल एक लग्जरी डिजाइनर हाउस के मालिक हैं जो बेंगलुरु में स्थित है. इसके अलावा मयंक अग्रवाल के पास देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं. मयंक अग्रवाल को पहली बार 2018 में भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था.



Source link