विजय सोनकर मामलाः संदिग्‍ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, अब जेल प्रशासन पर 302 का मामला, अधीक्षक निलंबित

admin

विजय सोनकर मामलाः संदिग्‍ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, अब जेल प्रशासन पर 302 का मामला, अधीक्षक निलंबित



बस्ती. बस्ती जिला कारागार में एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध कैदी विजय सोनकर की मौत के मामले में शासन ने बड़ा एक्शन लिया है. जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडे को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही जेल प्रशासन पर पीड़ित परिजन की तहरीर पर सदर कोतवाली में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज दर्ज किया गया है. मृतक के परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान मिलने पर जेल में मारपीट की वजह से मौत का आरोप लगाया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर में चोट के निशान पाए गए, शासन ने जिला प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की थी. प्रशासन की रिपोर्ट पर शासन ने जेल अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
जानकारी के अनुसार बीती 30 मई को मृतक विजय सोनकर को हर्रया पुलिस ने 34 पुड़िया स्मैक, 2.5 किलो गांजा व एक अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मृतक को जेल भेजा था. जेलर का कहना था की जेल में अचानक उसकी तबियत खराब हो गई. जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर उसकी मौत हो गई. वहीं परिजनों ने मारपीट से मौत का आरोप लगाया था. जिसकी पीएम रिपोर्ट में भी पुष्टि हो गई, परिजनों ने हर्रया थाना की पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की मृतक विजय सोनकर नशे का आदी था लेकिन वो गांजा नहीं बेचता था, पुलिस वाले घर से लेकर गए और फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया,
गौरतलब है की जिला कारागार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जेल में निरुद्ध कैदी जेल प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं, अभी कुछ दिन पहले जेल सुरक्षा में तैनात बंदी रक्षकों ने जेल गेट के बाहर प्रदर्शन कर ड्यूटी करने से इंकार कर दिया था. बंदी रक्षकों ने जेल में बंद कैदियों पर मारपीट का आरोप लगाया था. जाहिर सी बात है जब जेल में बंदी रक्षक ही सुरक्षित नहीं है तो जेल की व्यवस्था किस तरह से चल रही होगी. विजय सोनकर मामले में डीएम ने कहा की जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर शासन ने जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने मामले में जेल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 18:43 IST



Source link