UP MLC elections: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को बीजेपी दे सकती है इनाम, जानें वजह

admin

UP MLC elections: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को बीजेपी दे सकती है इनाम, जानें वजह



संकेत मिश्र
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 13 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में बीजेपी अब समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Bisht Yadav) को एमएलसी का टिकट दे सकती है. बता दें कि बीजेपी 9 सीटों पर एमएलसी के प्रत्याशी उतारेगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशियों की सूची 7 जून तक आ जानी चाहिए. पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि 7 सीटों पर नाम फाइनल हो गया हैं. ये सभी योगी सरकार के मंत्री हैं. वहीं, दो नामों के लिए अपर्णा यादव, अश्वनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, मोहित बेनीवाल, संगीत सोम और सुरेश राणा पर मंथन किया गया है.
योगी सरकार में 7 मंत्रियों को एमएलसी बनना तय माना जा रहा है, जिसमें भूपेंद्र चौधरी, जेपी एस राठौर, केशव प्रसाद मौर्य, नरेंद्र कश्यप, दानिश आजाद और जसवंत सैनी का नाम शमिल है. ठाकुर समाज से आने वाले जेपीएस राठौर का परिषद जाना तय है. दरअसल, बीजेपी की नजर 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव पर भी है. इसी के मद्देनजर जातिगत और सियासी समीकरणों पर भी पार्टी साधने की कवायद में लगी है. पार्टी इसको लेकर मंथन कर चुकी है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री आवास पर ही कोर कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें नामों पर अंतिम मुहर लग चुकी है. सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है.
विधान परिषद में विधानसभा क्षेत्र कोटे की 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें सपा को 4 और भाजपा को 9 सीटें मिलनी तय है. वहीं मनोनीत कोटे की छह सीटों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा. दो सीटों के उपचुनाव में भी भाजपा की जीत लगभग तय है.
इन सदस्‍यों का खत्‍म हो रहा कार्यकालइसी 6 जुलाई को बसपा के दिनेश चन्द्रा, अतर सिंह राव व सुरेश कुमार कश्यप (अब भाजपा में), सपा से जगजीवन प्रसाद, डॉ. कमलेश कुमार पाठक, बलराम यादव, रणविजय सिंह, राम सुंदर दास निषाद व शतरुद्र प्रकाश (अब भाजपा में) और बीजेपी से केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र सिंह व योगी आदित्यनाथ (22 मार्च से रिक्त) के अलावा कांग्रेस से दीपक सिंह का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. इससे पहले अपर्णा ने दिल्ली में बीजेपी यूपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद उन्होंने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और सीएम योगी से मुलाकात की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow News TodayFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 10:04 IST



Source link