Rafael Nadal: राफेल नडाल ने कैस्पर रूड को हराकर 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया. राफेल नडाल की गिनती दुनिया के महान टेनिस प्लेयर्स में होती है. नडाल का ये 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. नडाल आजतक फ्रेंच ओपन का फाइनल नहीं हारे हैं.
नडाल ने जीता फ्रेंच ओपन
राफेल नडाल ने कैस्पर रूड के खिलाफ लगातार तीन सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. राफेल नडाल ने रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराया. पूरे मैच में राफेल नडाल आक्रमक अंदाज में नजर आए और उन्होंने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. राफेल नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने यहां पर 100 से ज्यादा मैच जीते हैं.
14वीं बार जीता फ्रेंच ओपन खिताब
राफेल नडाल एक बार फिर से फ्रेंच ओपन के राजा बन गए हैं और उन्होंने 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. इस सीजन से पहले उन्होंने 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020 में ये टाइटल जीता था. राफेल नडाल इस साल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन भी अपने नाम किया है.
बने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
राफेल नडाल ने यह जीत अपने 36वें जन्मदिन के दो दिन बाद दर्ज की, जिससे लाल बाजरी पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के इतिहास में खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. स्पेन के इस खिलाड़ी ने 2005 में 19 साल के उम्र में पहली बार यहां खिताब जीता था और इस टूर्नामेंट में तभी से उनका दबदबा कायम है. रूड ने दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त बनाई थी लेकिन नडाल के अनुभव के आगे उनकी एक ना चली. नडाल ने इसके बाद लगातार सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.
दिग्गज प्लेयर्स से निकले आगे
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में भी उन्होंने दिग्गज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच पर दो खिताब की बढ़त बना ली है. फेडरर चोटिल होने के कारण पिछले काफी समय से खेल से दूर हैं तो वहीं जोकोविच कोविड-19 टीकाकरण विवाद के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल सके थे.