Skin Care Routine Gora hone ka tarika Benefits of sandalwood face pack brmp | Skin Care Routine: गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये चीज, ग्लोइंग बनेगी स्किन, डेड स्किन भी हटेगी

admin

Share



Skin Care Routine: अगर आप घर बैठे एक ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है.हम आपके लिए चंदन फेस पैक के फायदे लेकर आए हैं. चंदन में मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, ये स्किन पर जमा गंदगी हटाने में कारगर है. चंदन में एंटी माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर करने का काम करते हैं.
वहीं गुलाब जल में मौजूद गुण स्किन की चमक बेहतर बनाने और स्किन को समस्याओं से बचाने का काम करते हैं.  अगर आप एक चमकदार चेहरा पाना चाहते हैं तो चंदन और गुलाबजल से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें, आइए नीचे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. 
ऐसे तैयार करें चंदन फेस पैक
सबसे पहले आप चंदन का पाउडर लें.
इसमें जरूरत के अनुसार गुलाब जल मिलाएं.
इसमें कच्चा दूध भी थोड़ी मात्रा में मिला सकती हैं.
अब इन चीजों को मिलाकर इसका लेप बना लें.
इस लेप चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं.
पूरे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.
लगभग 30 मिनट के बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें.
चंदन फेस पैक के फायदे- Benefits of sandalwood face pack
स्किन पर मौजूद पिंपल्स और दाग-धब्बों को मिटाने में फायदा मिलता है.
इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन का ग्लो बरकरार रहता है.
डेड स्किन दूर करने में ये फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है.
इस फेस पैक को लगाने से स्किन की टैनिंग दूर करने में फायदा मिलता है.
स्किन को ठंडक देने और रैशेज आदि को दूर करने में फायदेमंद है. 
Banana Benefits: इन 4 तरीकों से इस वक्त करें केले का सेवन, दूर भाग जाएंगी ये बीमारियां, मिलेंगे कमाल के फायदे
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link