वाराणसी. करोड़ों के शाइन सिटी फर्जीवाड़ा (Shine City Fraud Case) मामले में फरार चल रहे आर्यन भार्गव को वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) से गिरफ्तार कर लिया है. मूल रूप से जौनपुर के हरिद्वारी गांव का रहने वाला आर्यन इन दिनों हावड़ा में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था. कोलकाता से 100 किमी दूर नवद्वीप धाम से जब वो ट्रेन के लौट रहा था, उसी वक्त पुलिस ने उसे चलती ट्रेन में दबोच लिया. पुलिस टीम सड़क मार्ग से उसे लेकर वाराणसी आ रही है.
आर्यन शाइन सिटी में अमिताभ श्रीवास्तव की टीम में बिजनेस एसोसिएट था और 2 प्रतिशत कमीशन पर काम करता था. पड़ताल में पता चला है कि आर्यन करीब 50 से अधिक प्लाट बिकवा चुका है. आर्यन का एजेंट कोड ARYAN007 था. आर्यन की गिरफ्तारी से दो दिन पहले पुलिस ने बिहार के सीवान से मुश्ताक को भी गिरफ्तार किया है. मुश्ताक फरार चल रहे पांच लाख के इनामिया सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम का बेहद करीबी था और हिसाब किताब संभालता था.
फरार होने के बाद मुश्ताक ने बिहार के सीवान में खुद का रियल इस्टेट कारोबार शुरू कर दिया था. दूसरी ओर लखनऊ से दिवाकर भी गिरफ्तार हुआ है. वाराणसी लाने के बाद आर्यन को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी. वाराणसी के कैंट थाने में आर्यन के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से ही आर्यन भार्गव फरार था. उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश ने पुलिस टीम को पचास हजार के इनाम की घोषणा की है.
2018 में राशिद के देश छोड़कर दुबई जाने की चर्चा
प्लाट और लुभावने स्कीम का लालच देकर करोड़ों का घोटाला करने वाली शाइन सिटी कंपनी के के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम फरार है. बताया जा रहा है कि राशिद साल 2018 में ही फरार होकर दुबई बस गया है और वहीं आसिफ भी है. दोनों ने वहां होटल कारोबार शुरू किया है. राशिद के संपर्क में रह चुके कर्मचारियों और एजेंटों की तलाश में लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी की जा रही है. दो दिन पहले राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम पर सरकार ने इनाम की राशि 50-50 हजार से बढ़ाकर पांच-पांच लाख रुपये कर दी गई है.
यही नहीं फरार चल रहे आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव और शाहिद पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. पिछले महीने राशिद नसीम की पत्नी और एक महिला कर्मचारी को लखनऊ में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link