जेवर एयरपोर्ट के चलते यमुना अथॉरिटी ने भी महंगी कर दी जमीन, जानें नए रेट

admin

जेवर एयरपोर्ट के चलते यमुना अथॉरिटी ने भी महंगी कर दी जमीन, जानें नए रेट



नोएडा. बेशक जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) अभी बनकर तैयार नहीं हुआ. अभी एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल बनाने का काम चल रहा है. लेकिन जेवर और उसके आसपास जमीन के रेट (Land Rate) बेहताशा बढ़ रहे हैं. बावजूद इसके जमीन की डिमांड में भी कोई कमी नहीं आई है. रेजिडेंशियल (Residential), कॉमर्शियल से लेकर इंडस्ट्रियल जमीन (Industrial Land) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसी को देखते हुए यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने भी अपनी जमीन के रेट बढ़ा दिए हैं. 6 फीसद से लेकर 38 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. जमीन के नए रेट बीती अप्रैल से लागू माने जाएंगे. गौरतलब रहे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) भी जमीन के रेट में इजाफा कर चुकी है.
यमुना अथॉरिटी अब इन नए रेट पर बेचेगी जमीन
यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो रेजिडेंशियल प्लाट के रेट अभी 17400 रुपये प्रति वर्गमीटर थे जो अब बढ़कर 18510 रुपये हो गए हैं. इसी तरह से ग्रुप हाउसिंग 18200 रुपये से बढ़कर 23140 रुपये हो गए हैं. वहीं इंस्टीट्यूशन 8270 से 10450 रुपये. कॉरपोरेट आफिस 12300 से 16970 रुपये, आईटी 8430 से 11630 रुपये और इंडस्ट्रियल प्लाट के रेट 7010 से बढ़कर 9668 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं.
यमुना अथॉरिटी ने इसलिए भी बढ़ाए जमीन के रेट 
यमुना अथॉरिटी के लिए यह भी एक बड़ा मौका था जब लॉकडाउन में उसने जमीन बेचकर रिकॉर्ड रेवेन्यू कमाया और अपने ऊपर चढ़े बैंक के एक हजार करोड़ रुपये के कर्ज को उतार दिया था. यह वो वक्त था जब बड़ी से बड़ी इंडस्ट्री पर भी ताला लगा हआ था. लेकिन अथॉरिटी ऑनलाइन आवंटन कर अपने जमीन बेच रहा था.
संजय सिंह ने 350 महिलाओं से शादी का वादा कर ऐठें 20 करोड़ रुपये
जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और यमुना एक्सप्रेस के नजदीक जमीन खरीदने की चाहत में लोग लॉकडाउन के दौरान भी यमुना अथॉरिटी में ऑनलाइन आवेदन जमा कर रहे थे. जमीन की इसी डिमांड के भरोसे अथॉरिटी के अफसरों ने दावा किया है कि आने वाले दो साल में वो अथॉरिटी को कर्ज मुक्त कर देंगे.

लॉकडाउन में यमुना अथॉरिटी ने यहां बेचे सबसे ज्यादा प्लाट 
यमुना अथॉरिटी के अफसरों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 566 एकड़ जमीन पर प्लाट बेचे गए हैं. प्लाट की संख्या 871 थी. यह बड़ी कमार्शियल योजनाओं के प्लाट हैं. जिसमे सेक्टर-29 और सेक्टर-33 में अपैरल (रेडीमेट गॉरमेंट) पार्क को (124 प्लाट), हैंडीक्राफ्ट पार्क (76 प्लाट), एमएसएमई पार्क (516 प्लाट) और खिलौना (टॉय) पार्क (111 प्लाट) के आवंटन किए गए. इतना ही नहीं इस दौरान अथॉरिटी ने अलग-अलग तरह की 10 प्लाट आवंटन की योजनाएं भी लॉन्च की हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jewar airport, Landlord, Yamuna AuthorityFIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 09:30 IST



Source link