दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर वाहन चालकों को जुलाई से नहीं होगी परेशानी, मिलेंगी ये सुविधाएं

admin

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर वाहन चालकों को जुलाई से नहीं होगी परेशानी, मिलेंगी ये सुविधाएं



नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर जुलाई से वाहन चालकों को सफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी. यहां पर जरूरत की सभी सुविधाएं मौजूद होंगी. एनएचएआई (NHAI) वे साइड एमेनिटीज ( Way Site Amenities) उपलब्‍ध करने की कवायद कर रही है. यहां पर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं से लेकर एयर एंबुलेंस तक उपलब्‍ध होगी.
इस एक्‍सप्रेसव में अभी कहीं पर कोई सुविधा नहीं है. निजामुद्दीन ब्रिज पर ही खानपान की सुविधा है. सुविधा न होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए वे साइड एमेनिटीज विकसित की जा रही हैं.
एनएचएआई के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर अरविंद कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को सफर के दौरान राहत देने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय की वे साइड एमेनिटीज उपलब्‍ध कराने की योजना है, इसी के तहत काम किया जा रहा है. दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर डिडवारी गांव में रेस्‍ट एरिया में यह सुविधा विकसित की जा रही हैं. जुलाई से वाहन चालकों को सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. वे-साइड एमेनिटीज का एप्रोच रोड तैयार हो गया है. दोनों ओर आने-जाने के लिए अंडरपास भी बना है.
ये भी पढ़ें: हाईवे प्रोजेक्‍ट से जुड़ी कंपनियां सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को कराएंगी इंटर्नशिप, 
एनएचएआइ ने हाईवे के बायीं ओर 2.33 एकड़ और दायीं ओर 2.25 एकड़ जमीन खरीदी थी. यह जमीन 15 साल के लिए निजी कंपनी को लीज पर दी गयी है. कंपनी करीब आठ करोड़ रुपये खर्च कर 29 सुविधाएं विकसित कर रही है.
ये भी पढ़ें: सड़क परिवहन मंत्री ने अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्‍ड कॉरिडोर की डेडलाइन की तय, 
एयरबस रेस्टोरेंट से एयर एंबुलेंस की सुविधा
यहां एयरबस रेस्टोरेंट, मोटेल, शापिंग कांप्लेक्स, पेट्रोल, डीजल व सीएनजी पंप के साथ इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने वाला चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा 90 कुर्सियों वाला एयरबस रेस्टोरेंट बन रहा है, जिसमें नॉनवेज को छोड़कर चाइनीज, साउथ इंडियन व इटालियन सभी तरह का खाना मिलेगा. रेस्ट एरिया में एयर एंबुलेंस के लिए एक हेलीपैड भी डीजीसीए के दिशा निर्देशों के आधार पर बनाया जा रहा है. कोई हादसा होने पर घायल के स्वजन अपने खर्च पर एयर एंबुलेंस की सुविधा ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से कानपुर तक बनने वाले इकोनॉमी कॉरिडोर से इन शहरों को होगा फायदा
ये भी सुविधाएं होंगी खास
फूड कोर्ट, ढाबा, रेस्टोरेंट, रिटेल आर्केड,खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से विलेज हाट,मोटेल, डार्मिट्री, कान्फ्रेंस रूम, कन्वेंशन सेंटर,ओपन एरिया में बैठने की सुविधा,शौचालय (पुरुष, महिला व दिव्यांग),बेबी केयर रूम, बच्चों के खेलने का स्थान,पेयजल, फ्यूल स्टेशन (पंक्चर लगाने व प्रदूषण जांच केंद्र के साथ), पार्किंग (कार, बस व ट्रक की अलग-अलग) मैकेनिक, कार वाश व स्पेयर पा‌र्ट्स शॉप, फ‌र्स्ट एड, क्लीनिक, डॉक्टर ऑन कॉल इंटरनेट, एटीएम, बैंक, इमरजेंसी टेलीफोन कनेक्शन, टेलीफोन टावर,टूरिस्ट इन्फार्मेशन क्योस्क, स्मोकिंग जोन, ट्रक चालकों के लिए कपड़े धोने व खाना बनाने का स्थान, जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi Meerut Expressway, E-Vehicle, National Highways Authority of India, NHAIFIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 08:40 IST



Source link