साउथ अफ्रीका सीरीज में इन 2 प्लेयर्स को पहली बार चुना गया, करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू!| Hindi News

admin

Share



IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से होने जा रहा है. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के मैच 9 जून से 19 जून तक खेले जाएंगे. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को मौका दिया है. 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 2 खिलाड़ियों पर: 
1. अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों में घातक यॉर्कर मारने में माहिर है. हाल ही में इस तेज गेंदबाज ने IPL 2022 में विरोधी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं, जिसके दम पर इस गेंदबाज को सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में चुना है. IPL 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने 14 मैचों में 7.70 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह की बदल-बदल कर ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की क्षमता ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाई है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं.
2. उमरान मलिक
IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने तहलका मचाकर रख दिया. IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उमरान मलिक ने 14 मैचों में 9.03 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं. उमरान मलिक लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. उमरान मलिक इस सीजन में 157 किमी प्रति घंटे की गति से बॉल डाल चुके हैं. लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता ने उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह दिलाई है.



Source link