UPSC RESULT 2022 : आगरा के सक्षम गोयल ने गाड़े झंडे, हासिल की 27वीं रैंक

admin

UPSC RESULT 2022 : आगरा के सक्षम गोयल ने गाड़े झंडे, हासिल की 27वीं रैंक



आगरा. ताजनगरी के रहने वाले सक्षम ने पूरे शहर का नाम रोशन कर दिया है. सक्षम ने सिविल सेवा की परीक्षा में 27वी रैंक हासिल की है. जैसे ही सोमवार को यूपीएससी का रिजल्ट आया तो सक्षम की रेंक उसमें 27वीं निकली. जिसके बाद से सक्षम के घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. हालांकि सक्षम इस सबका श्रेय अपने दादा एसके गोयल और पिता अमित गोयल को देते हैं.
आगरा के सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी निवासी अमित गोयल के पुत्र सक्षम गोयल ने आगरा में सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज से दसवीं पास की है. इसके बाद सक्षम ने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीपीएस से 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी की थी. बाद में वे अमेरिका चले गए, वहां पर उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. कोविड के समय पर वह अपने घर वापस आए और आईएएस परीक्षा की तैयारी में जुट गए. पहले ही प्रयास में उनका चयन हो गया.
मन नहीं होता था तो नहीं पढ़ता थाइस दौरान सक्षम गोयल ने न्यूज 18 बातचीत में कहा कि वे इस सबका श्रेय अपने दादा और पिता को देते हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी पहली बार में ही मेरा सलेक्शन हो जाएगा और 27वी रैंक आएगी. यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग भी नहीं ली थी. सिर्फ ऑनलाइन तैयारी की थी. हालांकि दिन में कम से कम छह घंटे पढ़ाई जरूर करता था. लेकिन जब मन में नही होता था तो नही पढ़ता था. लेकिन किताबें पढ़ने का शौक बहुत पुराना है और राजनीति में भी दिलचस्पी है. यही कारण रहा कि ग्रेजुएशन में राजनीतीशास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषय मेरी पसंद के रहे हैं.
कम उम्र रही थी परिक्षा देने का कारणसक्षम गोयल ने बताया कि ग्रेजुएशन के आखरी वर्ष 2020 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने की तैयारी की थी. लेकिन जब उन्होंने फॉर्म भरा था तो उनकी उम्र कम थी. लेकिन फिर अगले साल फार्म भरा और इंटरव्यू हुआ. इंटरव्यू करीब आधे घंटे तक चला था. जिसमें करीब 35 सवाल किए गए.
माता पिता की खुशी का नहीं ठिकानायूपीएससी का रिजल्ट घोषित के बाद सक्षम की रैंक 27 आई तो माता, पिता और उनके दादा का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी माता छाया गोयल ने कहा कि हमें सक्षम से उम्मीद थी कि पहले प्रयास में ही अच्छी रैंक के साथ चयन हो जाएगा और वैसा ही हुआ. पूरे घर में खुशी का माहौल है. हमने कभी पढ़ाई के लिए प्रेशर नहीं बनाया. 10वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद जब हमने सक्षम से पूछा इंजिनियर बनोगे, डॉक्टर बनोगे तो उसने मना कर दिया. पॉलिटिक्स में इंट्रेस्ट था तो पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट लिया.
इस पल से बड़ा कोई पल नहीसक्षम के पिता अमित गोयल पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में अधिकारी रह चुके हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि हर पिता चाहता है कि उसका बेटा उससे आगे बड़े और आज मेरा बेटा मुझसे आगे है. इससे ज्यादा खुशी का पल मेरे लिए और कोई नहीं. हमेशा मैंने सक्षम से कहा किसी दवाब में आकर कोई काम मत करो. जो तुम्हारी इच्छा हो वो काम करो और आज मेरे बेटे ने ऐसा काम करके दिखाया जिससे पूरे शहर का नाम रोशन हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Upsc resultFIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 19:15 IST



Source link