रिपोर्ट विशाल भटनागर मेरठमेरठ:-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय Chaudhary Charan Singh University से संबंधित कॉलेज में प्राइवेट रूप से अध्ययन करने वाले B.A. द्वितीय वर्ष के जिन छात्र-छात्राओं की क्वालीफाइंग कोड नंबर 010 की परीक्षा छूट गई है.ऐसे छात्र छात्राओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऐसे सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जाएंगी.जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा निर्धारित समय के असमंजस के कारण 26 मई 2022 गुरुवार को छूट गई थी.इस कारण उत्पन्न हुई असमंजस की स्थितिविश्वविद्यालय से जुड़े परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को बीए प्राइवेट एवं रेगुलर द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित होनी थी.प्राइवेट द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राएं प्रथम पाली में काफी संख्या में पेपर देने पहुंच गए लेकिन लगभग 1000 छात्र-छात्राएं ऐसे रहे जो द्वितीय पाली में पेपर होने के असमंजस की स्थिति में ही घर पर बैठे रहे.जब द्वितीयपाली में पेपर देने पहुंचे तब तक पेपर हो चुका था.जिसके बाद उन्होंने परीक्षा केंद्रों व विवि परिसर में हंगामा किया.वेबसाइट पर रहें अपडेट जल्द जारी हो सकता है कार्यक्रमछात्रों के हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुनः परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है.विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ अश्वनी कुमार का कहना है कि प्रथम पाली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिए थे.लेकिन काफी छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो परीक्षा से वंचित हो गए.उनके हितों को देखते हुए विवि कुलपति के निर्देश अनुसार जल्द ही परीक्षा कराई जाएगी.परीक्षार्थी वेबसाइट पर नजर रखेंब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 23:28 IST
Source link