नोएडा. नोएडा विकास प्राधिकरण ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए पार्किंग दरों को 50 फीसदी तक घटा दिया है. अथॉरिटी ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए हुए नोएडा सेक्टर-18 में पार्किंग दर को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है. अब से चार पहिया वाहनों को पहले आधे घंटे के लिए 20 रुपये चार्ज देना होगा और पहले 4 घंटो के 50 रुपये. वहीं मंथली पास के 4000 रुपये देने होंगे.
मल्टी लेवल पार्किंग के रेट में ज्यादा कटौती की गई है. कार का 6 घंटे का 20 रुपया और 600 रुपये मंथली पास होगा, जबकि टू व्हीलर के 10 और 300 रुपये मंथली पास का चार्ज किया गया है. पार्किंग दरों में कटौती के बाद सेक्टर 18 मार्किट में रोजाना आने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा. बता दें कि सेक्टर 18 के व्यापारी काफी दिनों से पार्किंग दर घटाने की मांग कर रहे थे.
नोएडा प्राधिकरण ने सभी पार्किंग टेंडर किए निरस्त
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने सभी पार्किंग टेंडर को निरस्त कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, शहर में करीब 54 जगहों पर वैध पार्किंग चल रही है. अब नए सिरे से टेंडर जारी किए जाएंगे, तब तक लोगों की सहूलियत के लिए पुराने पार्किंग टेंडर मौके पर चलते रहेंगे. अधिकारियों का दावा है कि नई पार्किंग व्यवस्था में पार्किंग ठेकेदार गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे. सभी पार्किंग को मोबाइल एप से जोड़ दिया जाएगा.
शिकायतें आने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने निरस्त किए टेंडर
अधिकारियों ने बताया कि संबंधित पार्किंग ठेकेदार प्राधिकरण का पैसा नहीं दे रहे थे. कई नोटिस के बाद भी पैसा नहीं मिलने व अन्य शिकायतें आने पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी पार्किंग टेंडर निरस्त करने का आदेश दे दिया है. पार्किंग का संचालन कर रहे प्राधिकरण के नोएडा ट्रैफिक सेल को और मुस्तैदी से काम करने के निर्देश सीईओ ने दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शहर को चार क्लस्टर में बांटकर पार्किंग संचालित की गई थी. इन चार क्लस्टर में 54 जगह पार्किंग चल रही है. जनवरी 2021 में शहर में संबंधित स्थानों पर पार्किंग शुरू हो गई थी। जनवरी 2023 तक पार्किंग का ठेका दिया गया था.
ट्रैफिक सेल का व्यवस्था में सुधार करने के सीईओ ने दिए निर्देश
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि टेंडर शर्तों के हिसाब से ठेकेदार पार्किंग का संचालन नहीं कर रहे थे. साथ ही प्राधिकरण को तय फीस नहीं दे रहे थे. इसके अलावा जगह-जगह आम लोगों की अधिक वसूली, अधिक हिस्से में शुल्क लिए जाने आदि की शिकायतें आ रही थीं. शिकायतें आने पर सीईओ ने ट्रैफिक सेल का व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए लेकिन व्यवस्था बेहतर नहीं हुई.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 23:04 IST
Source link