लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से शुरू होने जा रहा है. योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 26 मई को पेश करेगी. इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक शनिवार शाम पांच बजे लखनऊ में बुलाई थी. इसी बीच खबर आ रही है कि अखिलेश यादव ने विधानमंडल दल को स्थगित कर दिया है. अब विधानमंडल दल की बैठक रविवार को 12 बजे बुलाई गई है. अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधायक और एमएलसी को बुलाया है. बताया जा रहा है इस बैठक में अखिलेश बजट सत्र के दौरान योगी सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाएंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं.
अखिलेश यादव ने इस बैठक में अपने सभी विधायकों और एमएलसी सदस्यों को हर हाल में उपस्थित रहने का आदेश दिया है. सपा कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली व किसानों सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को सदन में घेरेगी. ऐसे में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम आज सपा के विधानमंडल सदस्यों की बैठक में शामिल होते हैं कि नहीं. इसके बाद ही आजम खान के आगे की सियासत पर तस्वीर साफ हो पाएगी. इससे पहले आजम खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरी तबाहियों में मेरा अपना हाथ है. मेरे अपनो लोगों का बड़ा योगदान है. मालिक उन्हें सदबुद्धि दे.
समाजवादी पार्टी ने जारी किया पत्र.
इससे पहले लखनऊ में हो रहे ई-विधानसभा के उद्घाटन कार्यक्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के स्पीकर ओम बिरला का धन्यवाद. सदन की पहली तस्वीर देखी तो लगा आईटी सेंटर का नजारा नजर आया, मैं अध्यक्ष जी से निवेदन करूंगा कि मुझे और मुख्यमंत्री जी को अलग ट्रेनिंग कराइए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, Lucknow news, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP Politics Big Update, UP Vidhan Sabha, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 12:14 IST
Source link