Gyanvapi Masjid Survey Live: सर्वे की नई अर्जी पर सुनवाई आज, शिवलिंग की नापी और बंद तहखानों को तोड़ने की है मांग

admin

Gyanvapi Masjid Survey Live: सर्वे की नई अर्जी पर सुनवाई आज, शिवलिंग की नापी और बंद तहखानों को तोड़ने की है मांग



वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में वाराणसी की सिविल कोर्ट बुधवार को नई अर्जी पर सुनवाई करेगी. श्रृंगार गौरी की पूजा करने की मांग करने वाली महिलाओं ने एक नई अर्जी दाखिल कर ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की नाप और बंद तहखानों को तोड़कर कमीशन की कार्रवाही के लिए मंगलवार को एक नई अर्जी दाखिल की थी. जिस पर सीनियर डिवीज़न जज रवि कुमार दिवाकर आज यानी 18 मई को सुनवाई करेंगे. वादिनी रेखा पाठक, सीता साहू व मंजू व्यास ने अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी के माध्यम से डाली गई अर्जी में मांग की गई है कि सोमवार को मिले शिवलिंग के पूरब तरफ दीवार में दरवाजा है. उसे ईंट-पत्थर व सीमेंट से बंद कर दिया गया है. नंदी के भी सामने जो तहखाना है, उसके उत्तरी ओर दीवार से शिवलिंग को ढंकते हुए उसे ईंट-सीमेंट से घेर दिया गया है. उस घेरे को हटाकर कमीशन की कार्यवाही करायी जाए. वादियों ने कहा है कि शिवलिंग की लम्बाई, चौड़ाई व ऊंचाई की मापी आवश्यक है. यह भी कहा गया है कि मस्जिद की पश्चिमी दीवार के दरवाजे को खोलकर अंदर कमीशन की कार्यवाही करायी जाए. इससे पहले मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने अर्जी डालकर रिपोर्ट पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की. जिस पर कोर्ट ने उन्हें दो दिन का समय दिया. इतना ही नहीं कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाते हुए उप कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह को रिपोर्ट पेश करने को कहा. अजय मिश्रा पर प्राइवेट फोटोग्राफर को ले जाने और सर्वे की बात मीडिया में लीक करने की शिकायत की गई थी.अधिक पढ़ें …



Source link