यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक

admin

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक



आगरा. यमुना एक्सप्रेस (Yamuna Expressway) वे पर आगरा से नोएडा जाने वाली लाइन पर गुरुवार सुबह एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा आ रही बोलेरो और डम्पर में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में बोलेरो में सवार 7 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि यह हादसा 40 किमी माइलस्टोन के पास हुआ है. हादसे में मरने वालों में सभी महाराष्ट्र की रहने वाले हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में सवार 7 लोग आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे. जब इनकी बोलेरो कार जेवर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर थी तो पहले वह डंपर से जाकर टकरा गई, जिससे कार सवार सभी सात लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
मृतकों के नाम1-चन्द्र कांत नारायण बुराड़े उम्र-68 वर्ष निवासी-महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे (महाराष्ट्र)-पुरूष.2-श्रीमति स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े उम्र-59 वर्ष निवासी-महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे (महाराष्ट्र)-महिला.3-श्रीमति मालन विश्वनाथ कुंभार उम्र-68 वर्ष निवासी-महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे (महाराष्ट्र)-महिला.4-श्रीमति रंजना भरत पवार उम्र-60 वर्ष निवासी-नियर गणपति मन्दिर सरवन गली मराठा नगर बारामती पुणे महाराष्ट्र-महिला.5-श्रीमति नुवंजन मुजावर उम्र-53 वर्ष निवासी-गौंस-202 मुजावर गली हिरेकोड़ी हिरेकुडी बेलगम चिकोड़ी (कर्नाटका)-महिला.
घायलों की सूची1-नारायण रामचन्द्र कोलेकर उम्र-40 वर्ष निवासी-नोडल, तहसील फलहन, जिला-सतारा, महाराष्ट्र-पुरूष.2-सुनीता राजू गस्टे उम्र-35 वर्ष निवासी-हिरेकोड़ी, हिरेकुडी बेलगम चिकोड़ी (कर्नाटका)-महिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Road Accidents, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yamuna Expressway, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 10:23 IST



Source link