यूपी के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात: अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले बनेंगे गैजेटेड अधिकारी

admin

मंडलों के दौरे से लौटे मंत्रियों ने सीएम को दी रिपोर्ट, अब अधिकारियों को करना होगा ये काम...



लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के मूल निवासी खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी है. जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय खेलों में यूपी का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को अब उत्तर प्रदेश में गैजेटेड पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है. इसके लिए मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में “ उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पद विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022″ के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बातचीत में कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में इन पदों पर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्त किये जाने से उन्हे प्रोत्साहन मिलेगा और उत्तर प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा.

कैबिनेट बैठक में अंतरराष्ट्रीय खेलों में यूपी के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को गैजेटेड पदों पर नियुक्ति के सम्बंध में प्रस्ताव पास हुआ. खिलाडियों की 9 विभागों में 24 पदों पर गैजेटेड अधिकारी के रूप में तैनाती होगी. इसमें ग्राम्य विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, गृहविभाग, पंचायतीराज विभाग, विवाह कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग और एवं राजस्व विभाग में नियुक्ति होगी.

इन पदों पर हो सकेगी भर्ती
अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स व पैरालम्पिक्स के प्रतियोगिताओं के पदक विजेता की नियुक्ति की जाएगी। विभागों में इन पदों पर हो सकेगी भर्ती- असिस्टेंट डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स -2 पद, डीएसपी-7 पद, DPRO (जिला पंचायत राज अधिकारी-02, युवा कल्याण प्रादेशिक विकास अधिकारी 02 पद, पैसेंजर टैक्स/गुड्स टैक्स ऑफिसर 02 पद, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर 02 पद, नायब तहसीलदार 02 पद.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. जिसमें बजट सत्र को 23 मई से आहूत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, UP latest news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 07:00 IST



Source link