Skin Care Tips: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए उसकी प्रॉपर केयर करनी पड़ती है. गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप दही-शहद और बेसन की मदद ले सकते हैं. इन सभी से तैयार एक घरेलू नुस्खा चेहरे पर जबरदस्त निखा लाता है. खास बात ये भी है कि इन नुस्खे को न सिर्फ आप आसानी से बना सकती हैं, बल्कि यह पूरी तरह से नेचुरल है. चेहरे की त्वचा में नेचुरल निखार और चमक पाने के लिए 4 इंग्रीडिएंट से बना यह फेस पैक आपके स्किन टोन में भी सुधार करेगा.
बेसन, दही और शहद फेस पैक
सामान
बेसन- 2 छोटे चम्मच
दही- 2 बड़े चम्मच
शहद- 1 बड़ा चम्मच
गुलाब जल- 1 छोटा चम्मच
फेस पैक बनाने की विधि
आप सबसे पहले कटोरी में बेसन छान लें.
अब उसमें दहीऔर शहद को मिलाएं.
फिर गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
इस तरह आपका घरेलू नुस्खा तैयार है.
चेहरे पर लगाने की विधि
इसे आप चेहरे के साथ पूरी बॉडी में भी लगा सकते हैं.
सबसे पहले फेस को क्लींजर से साफ करें और सुखा लें.
फिर चेहरे और गर्दन के साथ-साथ प्रभावित एरिया में इसे लगाएं.
15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें.
फिर 5-7 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करें.
नॉर्मल पानी से मुंह धो लें और पैट ड्राई कर लें.
आपको परिणाम झट से देखने को मिलेगा.
इस फेस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं.
स्किन को कैसे और क्या क्या फायदे पहुंचाता है ये फेस पैक ?
ये फेस पैक ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद लाभकारी है. इसमें मौजूद 4 इंग्रीडिएंट्स हमारी त्वचा को निखारने में मदद करते हैं. चारों सामग्रियों के गुण साथ में मिलकर चेहरे पर चमक और ताजगी लाते हैं. बेसन जहां चेहरे की टैनिंग को दूर करता है और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को दूर करता है वहीं दही त्वचा को ब्राइटेन करने में मददगार है. ये एजिंग के स्पॉट्स को कम करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा शहद के एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण बेजान, अनइवन स्किन टोन को सुधारने में मदद कर सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों से त्वचा की कई समस्याएं जैसे-दाग-धब्बे, कील-मुंहासे और झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है, जबकि गुलाब जल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह त्वचा की इरिटेशन को कम करने में मदद करता है.
Benefits Of Desi Ghee: इन 3 तरीकों से करें देसी घी का सेवन, हाई ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल होगा
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.