IPL Franchise Regrets After Released These 3 Players Before IPL 2022 Chahal David Warner Faf Du Plessis | IPL 2022 में इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करना टीमों को पड़ा सबसे भारी, अकेले दम पर जीता रहे मैच

admin

Share



IPL 2022 3 Best Players: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 55 मैचों का खेल पूरा हो चुका है. इन मैचों में कई मैच विनर खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जिन्होंने अकेले दम पर टीमों को मुकाबला जिताया है. सीजन 15 की शुरुआत से पहले एक मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. इन रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से 3 प्लेयर्स इस सीजन में सबसे बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं, इन्हें रिलीज करना टीमों को सबसे ज्यादा भारी पड़ा है.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अभी तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं. चहल इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेल रहे हैं. इस आईपीएल (IPL) से पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा थे. बैंगलौर ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रिटेन नहीं किया था. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों में 7.25 की इकोनॉमी से 22 विकेट हासिल किए हैं. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे आगे चल रहे हैं. 
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का हिस्सा हैं. डेविड वॉर्नर (David Warner) पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में थे, लेकिन टीम ने इस सीजन से पहले डेविड वॉर्नर (David Warner) को रिलीज कर दिया था. आईपीएल के इस सीजन में डेविड वॉर्नर (David Warner) 9 मैचों में 53.57 की औसत से 375 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर (David Warner) इस सीजन में 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
फाफ डू प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के अहम सदस्य थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को रिटेन नहीं किया था. फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने इस सीजन में अभी तक 12 मैचों में 35.36 की औसत से 389 रन बनाए हैं. डु प्लेसिस ने इस सीजन में 132.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 3 फिफ्टी भी लगाई हैं.



Source link