CSK vs DC: IPL 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही हैं. अगर आज चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकाबला गंवाया, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
चेन्नई का पलड़ा है भारी
आईपीएल में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच 26 मैच हुए हैं, जिसमें से 16 बार चेन्नई ने बाजी मारी है. वहीं, 10 बार दिल्ली कैपिटल्स को जीत नसीब हुई है. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. टीम के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. चेन्नई ने अभी तक आईपीएल 2022 में सिर्फ तीन ही मैच जीते हैं.
दिल्ली की गेंदबाजी है मजबूत
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए दिल्ली के पास कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) मौजूद हैं. कुलदीप ने आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने आईपीएल 2022 में 18 विकेट हासिल किए हैं. तेज गेंदबाजी में उनके पास खलील अहमद, एनरिच नोर्किया और शार्दुल ठाकुर हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. ऐसे में आज चेन्नई की बल्लेबाजी और दिल्ली की गेंदबाजी के बीच मुकाबला होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस/ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह/यश धुल, मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल शार्दुल ठाकुर, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद.