जमीन विवाद में बेटे की हत्या, माता-पिता को भी मारी गोली, आईजी बोले- हत्यारोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

admin

जमीन विवाद में बेटे की हत्या, माता-पिता को भी मारी गोली, आईजी बोले- हत्यारोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई



फर्रुखाबाद. यूपी के फर्रुखाबाद भूमि विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. युवक के मां-बाप बचाने के लिए आये तो उनको गोली मारकर घायल कर दिया गया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गये. घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद आईजी प्रशांत कुमार ने फर्रुखाबाद पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से बात की है. इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आईजी ने हत्यारोपियों पर गैंगस्टर व एनएसए एक्‍ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर क्षेत्र के दिनेश कुमार का गांव के ही रामबाबू के साथ 5 डिसमिल भूमि का विवाद में न्यायालय में चल रहा था. जिसमें रामबाबू के पक्ष के गिरफ्तारी वारंट कोर्ट ने जारी किये थे. वारंट जारी होने से आरोपी रामबाबू और उनके परिजन आक्रोशित हो गये. शनिवार को सुबह रामबाबू और उसके परिजन दिनेश के घर में दाखिल हुए उन्होंने दिनेश के पुत्र 23 वर्षीय पियूष को दबोच लिया. उसके साथ मारपीट की गई. आरोप है कि पियूष को आरोपियों ने विवादित भूमि पर लाकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हत्या कर दी.
इस घटना में बेटे को बचाने के लिए दौड़े दिनेश और उनकी पत्नी मीरादेवी को आरोपियों ने गोली मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सीएचसी राजेपुर भेजा गया. जहां से उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटनामृतक पियूष लेखपाल की परीक्षा पास कर चुका था. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों ने इस घटना के बाद पुलिस पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना सीसीटीवी में पियूष हत्याकांड के आरोपी कैद हो गए हैं. वह इसमें हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं.
हत्याकांड में घायल दम्पति की हालत नाजुकपियूष हत्याकांड में घायल मृतक के मां-बाप को लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया है, लेकिन उन्हें हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया.
पियूष हत्याकांड में थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित 11 के खिलाफ तहरीर
पियूष हत्याकांड में मृतक के भाई ने थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित 11 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया है, जबकि थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय मानी जा रही है. पुलिस अपने साथियों को बचाने की कोशिश में है.
आईजी प्रशांत कुमार पहुंचे फर्रुखाबादपीयूष हत्याकांड की जांच को लेकर आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया. उन्होंने पीयूष की हत्या और उसके माता पिता को गोली मारकर घायल करने की घटना का पूरी जानकारी ली. इस दौरान परिजनों ने थाना प्रभारी समेत चौकी इंचार्ज समेत 11 लोगों के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर से पुलिसकर्मियों के नाम हटवा दिए हैं.
पीयूष हत्याकांड के आरोपियों पर लगेगा एनएसए: आईजी
घटना के बाद आईजी कानपुर जोन ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी के निर्देश दिए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Farrukhabad news, Land Dispute, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 20:57 IST



Source link