बांदा. यूपी के बांदा में शहर के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि व्यवसायी को एक महिला ने हनीट्रैप के जाल में फांसकर ब्लैकमेलिंग कर रही थी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी महिला और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया शहर कोतवाली के फूटा कुआं के शैलेश जड़िया आत्महत्या मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एएसपी के मुताबिक जाहिला और सादाब मृतक व्यवसायी को टार्चर कर करते थे.
घटना बांदा जिले के फूटा कुआं इलाके की है. यहां मृतक शैलेश जड़िया के भाई इंद्रेश ने बताया कि साल 2018 से एक महिला कुछ लोगों के साथ मिलकर शैलेश को ब्लैकमेल कर रही थी. ये लोग शैलेश को ये कहकर ब्लैकमेल करते थे कि उन्होंने शैलेश की एक आपत्तिजनक वीडियो बना ली है, और अगर शैलेश उनको पैसे नहीं देंगे तो वे ये वीडियो उसके परिजनों को दिखा देंगे. इस वजह से शैलेश लंबे समय से उनको पैसे देते रहे.
मैं शर्म के मारे किसी को कुछ नहीं बताता था…सुसाइड से पहले शैलेश ने लिखा, “महिला के कई लोगों के साथ नाजायज संबंध हैं. ब्लैकमेल करने में कई लोग शामिल हैं, ये नए-नए व्यक्तियों को फंसाने का काम करते हैं. हाल ही में महिला ने मुझे अपने पार्लर में बुलाकर 50 हजार रुपये लिए थे. इसकी गवाह इसके पार्लर में काम करने वाली लड़कियां हैं. वह मुझसे हमेशा रुपये लेने के लिए पार्लर बुलाती थी. मैं बहुत परेशान हो गया हूं, मेरी पूंजी भी खत्म हो गयी है. मेरी काली वाली डायरी में इसका हिसाब लिखा है. महिला मैसेज कर पैसों की मांग करती है…मैं बेईमान नही हूं, मैंने आजतक किसी का एक रुपया भी नहीं लिया, लेकिन ये 2018 से मेरा 40 से 50 लाख रुपया खा चुके हैं, मैं शर्म के मारे किसी को कुछ नहीं बताता था.
कथित सुसाइड नोट में क्या लिखा है?कथित सुसाइड नोट में सराफा व्यवसायी ने लिखा है, “मैं शैलेश जड़िया निवासी फूटा कुआं, मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं. मुझे जरैली कोठी निवासी एक महिला और कई लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं. 2 साल से उनका कहना है कि हमने तुम्हारी वीडियो महिला के साथ बना ली है. मुझसे इस बात के लाखों रुपये ले चुके हैं. ये कहते रहे कि जितना हम मांग रहे उतना रुपये दो, वरना हम वीडियो तुम्हारे घर वालो को दे देंगे. मुझे महिला के घर बुलाकर मारा-पीटा गया, जिससे मैं आत्महत्या कर रहा हूं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banda News, Honey Trap, Suicide Case, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 14:33 IST
Source link