लगातार दूसरी हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, बताया क्या था मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट| Hindi News

admin

Share



Hardik Pandya Reaction: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने IPL 2022 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस से मिली 5 रन की करीबी हार के बाद कहा कि अंतिम ओवर में 9 रन आसानी से बन सकते थे, लेकिन 2 खिलाड़ियों का ‘रन आउट’ होना भारी पड़ गया.
हार्दिक पांड्या ने बताया मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट
पांड्या और राहुल तेवतिया मैच में रन आउट हुए, जिससे मुंबई इंडियंस ने डेनियल सैम्स की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने छह गेंद में केवल तीन रन दिए, जिसमें तेवतिया रन आउट भी हुए.
लगातार दूसरी हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा
हार्दिक पंड्या ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा, ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने हमें निराश किया. टी20 मैचों में आप लगातार हार नहीं सकते. इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते, क्योंकि हम इस तरह के मैच जीते हैं. हमने गलतियां कीं, जिसका खामियाजा भुगता. हमने अपनी पारी में 19.2 ओवर तक अच्छा क्रिकेट खेला, एक या दो हिट अंतर ला सकते थे. हमें इसे अंतिम ओवर तक नहीं पहुंचाना चाहिए था.’
गेंदबाजों ने शानदार काम किया
पंड्या ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की, क्योंकि मुंबई इंडियंस अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 177 रन का स्कोर ही बना सकी थी. हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शानदार काम किया और 170 रन के स्कोर पर ही रोक दिया, क्योंकि वे 200 रन की ओर बढ़ रहे थे.’
‘भाग्य हमारे पक्ष में होना ही था’
वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘अंत में यह करीबी मुकाबला हो गया. हम लंबे समय से जीत की तलाश में थे, जिससे यह संतोष वाली जीत थी. भाग्य हमारे पक्ष में होना ही था. हमने स्कोर में 15-20 रन कम बनाए, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की.’



Source link