IPL 2022 David Warner batting half century Sunrisers Hyderabad SRH vs DC Delhi capitals fans reaction make record |DC vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ David Warner ने खेली विस्फोटक पारी, फैंस बोले-बदला तो हम लेंगे ही

admin

Share



David Warner Half Century: IPL 2022 के 50वें मैच में इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने हैदराबाद को जीतने के लिए 208 रनों का टारगेट दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी खेली, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए. 
वॉर्नर ने खेली आतिशी पारी 
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आतिशी पारी उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने 58 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे. वॉर्नर ने पहले क्रीज पर समय बिताया. उसके बाद गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इसी के साथ वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम से बदला ले लिया. 
David Warner in today’s match#DCvSRH #DavidWarner #SRHvsDC pic.twitter.com/7XemrGwyVy
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) May 5, 2022
DEVID WARNER U BEAUT#IPL2022 #DCvSRH #Warner pic.twitter.com/L2yPTctzbm
—(@HitKandoriya) May 5, 2022
Warnepic.twitter.com/fULuyvxogR
_) May 5, 2022
Performing well against your ex-team when you have left them on a toxic note is what they call poetic. Played, David War#DCvSRH
— Prajakta (@18prajakta) May 5, 2022
हैदराबाद ने नहीं किया था रिटेन 
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी में ही साल 2016 का खिताब जीता था. पिछले सीजन हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया था. अब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने अपना बदला भी पूरा कर लिया. वॉर्नर की पारी पर फैंस ने शानदार रिएक्शंस दिए हैं.   
दिल्ली टीम ने बनाए 207 रन 
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि बहुत ही गलत साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने मैच में शानदार खेल दिखाया. डेविड वॉर्नर के अलावा रोवमैन पॉवेल ने शानदार 35 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनके अलावा कप्तान ऋषब पंत ने श्रेयस गोपाल के एक ओवर में छक्कों की बरसात कर दी. पंत ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के दम पर ही दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 208 रनों का टारगेट दिया. 





Source link