उमरान मलिक ने फेंकी IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद, पहले नंबर पर ये दिग्गज मौजूद| Hindi News

admin

Share



Umran Malik, Fastest ball 157 Kmph: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2022 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी एक तेज गति की गेंद से इतिहास रच दिया. उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 
उमरान मलिक ने रचा इतिहास
उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान 20वें ओवर की चौथी गेंद 157 kmph की रफ्तार से फेंकी, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट के नाम है, जिन्होंने IPL 2011 में 157.71 kmph की रफ्तार से बॉल डाली थी. 
IPL इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड 
1. शॉन टैट (ऑस्ट्रेलिया) – 157.71 kmph2. उमरान मलिक (ऑस्ट्रेलिया) – 157.00 kmph3. एनरिक नॉर्किया (ऑस्ट्रेलिया) – 156.22 kmph4. उमरान मलिक (ऑस्ट्रेलिया) – 156.00 kmph5. एनरिक नॉर्किया (ऑस्ट्रेलिया) – 155.21 kmph6. उमरान मलिक (ऑस्ट्रेलिया) – 154.80 kmph
जमकर हुई उमरान मलिक की कुटाई 
आपको बता दें कि उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान 20वें ओवर में 4 गेंदें 153 Kmph और उससे ज्यादा की गति से फेंकी. हालांकि इस ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने उमरान मलिक की जमकर कुटाई की और 19 रन लूट लिए. उमरान मलिक ने इस मैच में 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.



Source link