Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का कद क्रिकेट में कितना ऊंचा है ये बात सब जानते हैं. अफरीदी पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में से एक हैं. लेकिन आजकल ये दिग्गज क्रिकेटर एक नए विवाद के कारण सुर्खियों में छाया हुआ है. अफरीदी के ऊपर साथी टीम के ही एक खिलाड़ी ने बड़े आरोप लगाए हैं.
‘धर्म परिवर्तन के लिए करते थे फोर्स’
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पर उन्हीं की टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ा आरोप लगाया है. कनेरिया ने कहा है कि एक हिंदु होने की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में अफरीदी ने हमेशा उनके साथ बुरा बर्ताव रखा. इसके अलावा कनेरिया ने कहा कि अफरीदी ने कई बार उनको धर्म बदलने के लिए भी कहा. जी न्यूज को दिए एक एक्सक्सूसिव इंटरव्यू में कनेरिया ने कहा, ‘मैं हमेशा अफरीदी से दूर रहने की कोशिश करता था. वो अक्सर मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बोलते रहते थे लेकिन मैं उनकी इस बात को इग्नोर करता था. मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं.’
अफरीदी ने हमेशा किया परेशान- कनेरिया
इसके अलावा कनेरिया (Danish Kaneria) ने ये भी कहा कि अफरीदी (Shahid Afridi) के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी उनके साथ खराब बर्ताव नहीं करता था. लेकिन अफरीदी टीम के कप्तान थे तो वो इस खिलाड़ी को अक्सर बेंच पर ही बैठा कर रखते थे. उन्होंने कहा, ‘कप्तान के पास टीम का पूरा नियंत्रण होता था. अफरीदी कप्तानी के दौरान मुझे बेंच पर बैठाते थे. मुझे टीम से ड्रॉप कर दिया करते थे. यहां तक कि पूरा-पूरा सीजन बाहर रखते थे. मुझे समझ नहीं आता था कि जब मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं तो भी मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. जब मुझे ए कैटेगरी का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिला था तो अफरीदी ने मुझे कई अपशब्द कहे. इस सब से मेरी मानसिकता पर काफी असर पड़ा.’
फिक्सिंग में फंसे थे कनेरिया
बता दें कि दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) 2013 में स्पॉट फिक्सिंग बैन के चलते क्रिकेट से बैन कर दिए गए थे. इस खिलाड़ी ने वापसी के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें फिर दोबारा मौका कभी नहीं मिल पाया. इसके अलावा कनेरिया ने ये तक आरोप लगाए थे कि पाकिस्तान के और भी कई खिलाड़ी फिक्सिंग में फंसे थे, लेकिन उन्हें फिर से खेलने का मौका दिया गया था. उदाहरण के तौर पर आप मोहम्मद आमिर को देख सकते हैं.
कनेरिया (Danish Kaneria) ने आगे कहा, ‘मेरी प्राथमिकता है कि मेरा आजीवन बैन हट जाए. मैंने पीसीबी अध्यक्ष रमीज रजा से कई बार बात की लेकिन अब 8 महीने हो गए हैं और बात आगे नहीं बढ़ी. मैं चाहूगा कि आईसीसी मेरी मदद करे, मैं रीहैब करने के लिए तैयार हूं. मैं मैदान पर वापस लौटना चाहता हूं.’