UP Police PET Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 5 से 7 मई 2022 तक आयोजित की जाएगी. जिसमें कुल 7672 उम्मीदवार शामिल होंगे. एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है इसके आसान स्टेप्स नीचे दिए जा रहे हैं.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्डयूपी पुलिस टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा. अब लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें.
बताते चलें कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस में कुल 9534 पद भरे जाएंगे. जिसमें सब इस्पेक्टर के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 एवं फायर ऑफिसर के 23 पद शामिल हैं.
UP Police PET Admit Card 2022 Direct Link To Download
ये भी पढ़ें-RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022: कल RRB NTPC CBT 2 का एडमिट कार्ड जारी होने की है संभावना, ऐसे करें डाउनलोडSarkari Naukri 2022: अगर आप भी 10वीं पास हैं, तो लोक सेवा आयोग में मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Admit Card, Government jobsFIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 19:11 IST
Source link