watermelon facial in summer know watermelon face pack and watermelon benefits for skin samp | Watermelon Facial: हफ्ते में 1 बार करें तरबूज का फेशियल, महिलाएं भूल जाएंगी पार्लर जाना

admin

Share



Skin Care Tips: गर्मियों में तरबूज खाने से कई फायदे मिलते हैं. यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तरबूज का इस्तेमाल फेशियल के रूप में भी किया जा सकता है. तरबूज का फेशियल स्किन में हाइड्रेशन बढ़ाता है और नैचुरल ग्लो पाने में मदद करता है. आइए जानते हैं कि घर पर तरबूज का फेशियल कैसे किया जा सकता है.
Watermelon Facial Steps: घर पर तरबूज का फेशियल करने के स्टेपअगर आप चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं, तो हफ्ते में 1 बार तरबूज का फेशियल जरूर करें. इससे स्किन साफ होगी और उसे जरूरी पोषण व हाइड्रेशन मिल पाएगा. आइए घर पर तरबूज फेशियल करने के स्टेप जानते हैं.
स्टेप 1- चेहरा की सफाईफेशियल में सबसे पहला स्टेप क्लीनिंग होती है. चेहरा साफ करने के लिए तरबूज का रस और नारियल तेल को मिलाएं. इस मिक्सचर को रुई में लगाकर चेहरा साफ करें.
स्टेप 2- होममेड स्क्रबचेहरे की सफाई के बाद स्किन एक्सफोलिएशन जरूरी है, जिससे डेड स्किन सेल्स और अतिरिक्त तेल की सफाई की जा सके. इसके लिए 2 चम्मच तरबूज का रस लीजिए और उसमें 1 चम्मच चावल का पाउडर मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें.
स्टेप 3- मसाजतरबूज का फेशियल करने का तीसरा स्टेप मसाज है. आप इसके लिए तरबूज का 1 चम्मच रस लेकर उसमें 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें.
स्टेप 4- फेस पैकअब आपको तरबूज फेस पैक बनाना है, जो कि स्किन को हाइड्रेशन और पोषण देने का काम करेगा. इसके लिए 1 चम्मच तरबूज का रस, 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 20-25 मिनट सूखने दें. इसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लीजिए.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link