देहरादून. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर आज 3 मई को पहुंचने वाले हैं. योगी का यह तीन दिवसीय दौरा यमकेश्वर से शुरू हो रहा है. दोपहर करीब 3 बजे वह उत्तराखंड पहुंचे और सवा तीन बजे तक वह कार्यक्रम स्थल बिथ्याणी पहुंचने वाले हैं. इधर, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही आज मंगलवार से ही चार धाम यात्रा शुरू हो रही है. योगी इस अवसर पर उत्तराखंड आकर वह अपने पैतृक गांव पंचूर जाएंगे और वहां अपने परिवार से बरसों बाद मिलेंगे. उनके गांव और घर पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड कार्यक्रम को लेकर कई स्थानों पर उत्साह देखा जा रहा है. चौतरफा खबरें आ रही हैं कि योगी रात्रि विश्राम अपने घर पर ही कर सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो 28 सालों बाद ऐसा होगा कि अपने घर पर रुकेंगे. योगी की मां और बहन ने चुनाव से पहले भी कई बार इच्छा जताई थी कि एक बार योगी घर पहुंचें. गांव के पास ही एक कॉलेज में योगी एक प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के हवाले से अपने घर पहुंच रहे हैं, जहां उनके परिजन अगवानी की तैयारी में लगे हुए हैं.
घर में लंगर और समारोह की तैयारी भीहालांकि योगी के परिवार को यूपी प्रशासन और सुरक्षा टीम मीडिया के सामने बयान देने के बारे में नियंत्रित कर रही है, लेकिन उनकी बहन शशि और जीजा सीएमएस नेगी ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि घर में योगी के पसंदीदा पकवानों में छोले भटूरे बन रहे हैं और दिन भर लंगर चलाया जा रहा है. इधर, बिथ्याणी कॉलेज में योगी के गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा अनावरण को लेकर भी पूरे गांव को सजाया जा रहा है और कार्यक्रम स्थल पर हज़ारों लोगों के भोजन का इंतजाम हो रहा है.
योगी के दौरे के खास हाईलाइट्स ये हैं1. अपनी मां से 2017 के बाद योगी पहली बार मिलेंगे, घर तो 28 साल बाद जाएंगे.2. बिथ्याणी के कार्यक्रम में योगी के साथ उत्तराखंड के सीएम धामी, मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे.3. चार धाम यात्रा के पहले दिन खबरें हैं कि सबसे पहले योगी यमुनोत्री पहुंच सकते हैं.4. योगी और उनके साथ आने वाली बड़ी टीम के रुकने का इंतजाम मंत्री सतपाल महाराज कर रहे हैं.5. कार्यक्रम के बाद कॉलेज से ढाई किमी दूर अपने गांव योगी शाम 5 जा सकते हैं.6. कार्यक्रम स्थल और योगी के घर की सुरक्षा के लिए लखनऊ के एडीशनल एसपी की टीम पहुंच चुकी है.7. योगी 4 मई को भी अपने गांव में रह सकते हैं और 5 मई को उनके राजनीतिक बैठकें व कार्यक्रम हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttarakhand news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 13:19 IST
Source link