हमारे पूरे शरीर पर बाल मौजूद होते हैं, लेकिन जब हॉर्मोन के कारण चेहरे के बाल मोटे और बड़े होने लगते हैं, तो बेकार दिखने लगते हैं. चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों ही खूब पैसा खर्च करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फेशियल हेयर हटाने का तरीका उनकी रसोई में ही मौजूद है. आइए चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय जानते हैं.
Facial Hair Removal: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय
1. चीनी और नींबू का रससबसे पहले 2 चम्मच चीनी, 2 चम्मच नींबू का रस और 8 चम्मच पानी के साथ मिश्रण बना लें. इस मिक्सचर को तबतक गर्म करें, जबतक इसमें से बुलबुले ना उठने लगें. इसके बाद इसे ठंडा कर लें और फेशियल हेयर पर लगाएं. 20-25 मिनट बाद ठंडे पानी से इस मिक्सचर को सर्कुलर मोशन में रब करते हुए हटाएं.
2. ओटमील और केलाफेशियल हेयर हटाने के लिए 2 चम्मच ओटमील को 1 पके केले के साथ ब्लेंड कर लें. इस पेस्ट को अनचाहे बालों पर लगाएं और 15 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें.
3. आलू और दालअनचाहे बाल हटाने के लिए रात में 2 चम्मच दाल भिगोकर रख दें. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और इसके साथ 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस और 5 चम्मच आलू का रस को मिलाकर फेशियल हेयर पर लगाएं. 20-25 मिनट सूखने के बाद इसे धो लें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.