CM योगी आदित्यनाथ का आदेश- अब यूपी की सड़कों पर नहीं होगा किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन

admin

CM योगी कल करेंगे पेंशन पोर्टल की शुरुआत, रिटायरमेंट के बाद अब नहीं पड़ेगा भटकना



लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर यातायात को बाधित करने वाले किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों से कहा है कि वह धर्मगुरुओं से वार्ता कर यह सुनिश्चित करवाएं कि किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन सड़कों पर न हो. सोमवार को टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 मई को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती का पर्व एक साथ है. लिहाजा सभी जिले के डीएम और एसएसपी यह सुनिश्चित कराएं कि किसी भी तरह धार्मिक आयोजन सड़कों को बाधित करते हुए न हो.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बात के प्रयास किए जाने चाहिए कि सभी त्यौहार और पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए. उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि नोर्धरित स्थलों पर ही संपन्न हो. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान माहौल को देखते हुए पुलिस को अधिक सतर्क और संवेदनशील रहना होगा.
यूपी में 31,151 जगह पर पढ़ी जाएगी ईद की नमाजउधर यूपी के एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में कुल 31,151 जगहों पर नमाज अदा की जाएगी. साथ ही कहा कि इस बार 2,846 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सीएम योगी ने अधिकारियों को ईद के साथ परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के पर्वों को देखते हुए बेहतर सुरक्षा के आदेश दिए हैं.
60000 से  लाउडस्पीकर हटाए गएप्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी में धर्मगुरुओं के साथ बैठक में और आपसी सहमति के बाद 60,150 लाउडस्पीकर हटाए गए. इसके अलावा लगभग उतने ही लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई है. बता दें कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ के आदेश के बाद 25 अप्रैल से यूपी में धार्मिक स्‍थलों से लाउडस्‍पीकर उतारने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो कि अभी तक जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, Eid festival, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 06:53 IST



Source link