IPL के बाद रोहित को करने होंगे बड़े बदलाव, फिर टीम में एंट्री मारेगा ये घातक खिलाड़ी!| Hindi News

admin

Share



Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बार फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम में वापसी करने के लिए बेताब है. पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम से खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन अब ये खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी कर चुका है. 
पुजारा तगड़ी फॉर्म में लौटे
भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए लय हासिल करने की कोशिश में इंग्लैंड गए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने लगातार दूसरे मैच में ससेक्स के लिए दोहरा शतक लगाया. डरहम के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप के दूसरे डिवीजन के इस चार दिवसीय मैच में पुजारा शनिवार को 334 गेंद में 203 रन बनाकर आउट हुए.
लगातार शतक ठोक रहे पुजारा
दिन की शुरुआत 107 रन से करने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी पारी में 24 चौके जड़े. उनके दोहरे शतक की मदद से ससेक्स ने 538 रन बनाकर पहली पारी में 315 रन की बढ़त हासिल कर ली. डरहम की पहली पारी 223 रन पर सिमटी थी. भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे पुजारा (Cheteshwar Pujara) का पांच पारियों में यह तीसरा शतक है. उन्होंने इस दौरान ससेक्स के साथ अपने डेब्यू मैच में 6 और नाबाद 201 रन बनाए थे जिससे टीम ने डर्बीशर के खिलाफ फॉलोऑन मिलने के बाद मैच ड्रॉ कराया था.
हर मैच में कर रहे कमाल
उन्होंने इसके बाद वॉस्टरशर के खिलाफ 109 और 12 रन की पारियां खेली थीं. इस मैच में हालांकि उनकी टीम को 34 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम से बाहर हुए पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस शानदार लय के कारण इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं.



Source link