Prithi Narayanan hug wife of rohit sharma ritika Sajdeh: IPL 2022 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. दर्शकों को रोज ही आईपीएल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 5 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी जीत दर्ज की. इस मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले, लेकिन खास क्षण वो रहा जब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायण ने रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को गले लगा लिया.
अश्विन की पत्नी ने लगाया गले
राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी का तीसरा ओवर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन डेरिल मिचेल ने उनका शानदार कैच पकड़ा और रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन ही बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी वजह से स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) उदास हो गईं. तब अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण (Prithi Narayanan) से ये देखा नहीं गया और रितिका के पास जाकर उन्हें गले लगा लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रीति की लोग सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं.
Haha after all we are all indian @ashwinravi99 wife went to hug @ImRo45 wife,while @Jaspritbumrah93 wife enjoying it,this is ipl, happy birthday hitman#bumrah #ashwin #rohit #MIvsRR #RRvsMi pic.twitter.com/pqVzPP0q0A
— Hari Krish (@HariKrish_D95) April 30, 2022
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. आईपीएल 2022 के 9 मैचों में रोहित ने 155 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी हाफ सेंचुरी शामिल नहीं है. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. रोहित की खराब फॉर्म का खमियाजा मुंबई इंडियंस को भुगतना पड़ा और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.
मुंबई ने जीता पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पांच विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2022 में पहली जीत दर्ज की है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो लंबे छक्के शामिल थे. तिलक वर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया. ईशान किशन ने 26 रन और टिम डेविड ने 20 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए ऋतिक शौकीन और रिले मेडेरिथ ने दो-दो विकेट हासिल किए.
Source link