Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कल से देना होगा टोल टैक्‍स, जानें कितनी ढीली होगी आपकी जेब

admin

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कल से देना होगा टोल टैक्‍स, जानें कितनी ढीली होगी आपकी जेब



हाइलाइट्सपूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है. यह यूपी के नौ जिलों से गुजरता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 11216 करोड़ रुपये की लागत आयी है. लखनऊ. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्‍ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कल (1 मई 2022) से टोल टैक्स वसूली का काम शुरू हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक यूपीडा ने टोल वसूली के लिए कुल 13 एंट्री/एग्जिट प्वाइंट बनाए हैं. लखनऊ के गोसाईगंज के महोराकलां के अलावा गाजीपुर के हैदरिया में बड़ा टोल प्‍लाजा है, तो बाकी जगह पर 11 छोटे टोल प्‍लाजा हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है, जोकि देश की किसी भी सरकार द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा प्रोजेक्‍ट है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की तरह ही टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट जारी रहेगी. जबकि टोल वसूली शनिवार रात 12 बजे के बाद शुरू हो जाएगी. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन को 675 रुपये देने होंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहनों के लिए 2.45 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स तय किया गया है. इसके अलावा मिनी बसों के लिए 1065, बस या ट्रक के लिए 2145, तो एचसीएम, ईएमआई या बहुधुरीय वाहन (3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रुपये अदा करने होंगे. वहीं, ओवरसाइज्ड व्‍हीकल (7 या अधिक धुरीय) के लिए 4185 रुपये टोल टैक्‍स होगा.
कहीं से भी शुरू करें यात्रा, लेकिन देना होगा टोलपूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीच में कहीं से भी यात्रा शुरू करने वालों को भी टोल देना होगा. जबकि टोल वसूलने की जिम्मेदारी इंदौर की एजेंसी मेसर्स प्रकाश एस्फाल्टिंग्स एंड टोल हाईवेज इंडिया लिमिटेड के पास है. कंपनी ने पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर ली थी और 30 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद टोल टैक्‍स की वसूली शुरू हो जाएगी.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरता है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है और यह उत्तर प्रदेश के नौ जिलों से होकर गुजरता है. यूपी सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्‍ट राज्‍य की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक बना है, जोकि बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और मऊ से होकर गुजरता है.
यही नहीं, 11216 करोड़ रुपये की लागत तैयारा हुआ देश का सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बाद में बलिया तक बढ़ाया जा सकता है. यही नहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 22 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 बड़े पुल, 114 छोटे पुल समेत 45 वाहन अंडरपास, 139 छोटे वाहन अंडरपास और 87 पैदल अंडरपास भी बनाए गए हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले 16 नवंबर, 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था. इस दौरान एक्सप्रेसवे पर फाइटर प्लेन ने लैंडिग और टेक-ऑफ भी किया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Purvanchal Expressway, Toll Tax New Rate, UP Government, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 18:55 IST



Source link