ड्राई फूड्स का सेवन करना हर मौसम में शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. जिम जाने वाले लोगों को खासकर इस ड्राई फ्रूट का सेवन करना चाहिए. किशमिश एक खास सूखा मेवा है, जो शरीर के लिए काफी लाभकारी होती है. इसके अलावा किशमिश खाकर कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि किशमिश खाने के 10 चमत्कारिक फायदे कौन-से हैं.
Miraculous Raisins Benefits: किशमिश खाने के 10 चमत्कारी फायदेअगर आप रोजाना सुबह के समय खाली पेट भीगी हुई किशमिश खाएंगे, तो आपको निम्नलिखित चमत्कारिक फायदे मिलेंगे.
डॉक्टर अबरार मुल्तानी के मुताबिक, मैरिड पुरुषों के लिए दूध के साथ किशमिश का सेवन करना काफी लाभदायक होता है. एक शोध के मुताबिक किशमिश में मेल फर्टिलिटी को सुधारने वाले गुण मौजूद होते हैं. किशमिश खाकर स्पर्म मोटेलिटी को भी बढ़ाया जा सकता है.
अंगूर की तरह दिखने वाली किशमिश एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है. जो कि शरीर की सूजन को कम करने का काम करती है. साथ ही ये दिमाग के लिए भी फायदेमंद होती है.
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि किशमिश (Raisins Benefits) में बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं. इसलिए भीगी हुई किशमिश खाना हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है. किशमिश खाने से उच्च रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सकता है.
इसके साथ ही किशमिश में पोटैशियम की भारी मात्रा पाई जाती है और यह भी उच्च रक्तचाप से बचाने में मदद करती है.
किशमिश में कैटेचिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. कई रिसर्च में जिसे कैंसर से बचाव में मददगार देखा गया है. कैटेचिन एंटीऑक्सीडेंट में पॉलीफेनोल कंपाउंड्स मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत हेल्दी होते हैं.
वेट गेन करने के लिए किशमिश का सेवन फायदा देता है. इसलिए कम वजन वाले लोग तो किशमिश खाकर वजन बढ़ा सकते हैं.
किशमिश में कैल्शियम की भी पर्याप्त मात्रा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाती है. ये आपके दांतों के लिए भी अच्छी देखी गई है. हम जानते ही हैं कि कैल्शियम मसल्स की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है.
भीगी हुई किशमिश खाने से कब्ज, सीने में जलन और थकावट की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
नींद की कमी के कई कारण होते हैं, जो आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बर्बाद कर सकती है. नींद की समस्या को दूर करने में किशमिश मदद करती है.
किशमिश के अंदर भारी मात्रा में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स पाया जाता है, जो कि खून की कमी नहीं होने देता. अगर शरीर में खून की कमी है यानी एनीमिया है, तो आप रोजाना 7-10 किशमिश का सेवन करें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.