Team India 3 Future Star Players Flop Show In First Week Of IPL 2022 | IPL में टीम इंडिया के ये 3 फ्यूचर स्टार हुए सबसे ज्यादा फ्लॉप, टीमों के लिए बन गए है बोझ

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 काफी रोमांचक अंजाद में आगे बढ़ रहा है. अभी तक इस सीजन के कुल 11 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी सभी की नजर टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार्स पर है. हर सीजन में कई युवा खिलाड़ी अपने खेल के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं और टीम इंडिया के लिए अपने दरवाजे खुलवाते हैं. सीजन 15 में भी कई नए नाम अभी तक शानदार खेल दिखा रहे हैं. लेकिन इस सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने पिछले सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, मगर इस बार ये खिलाड़ी बिल्कुल फ्लॉप साबित हो रहे हैं. इन खिलाड़ियों को भारत का फ्यूचर स्टार्स भी कहा जा रहा था.
ऋतुराज गायकवाड़ 
पिछले सीजन में सर्वाधिक 635 रन बनाने वाले ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में शुरू के तीन मैच में अभी तक सिर्फ दो रन ही बना पाए हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस शानदार खेल की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स ने गायकवाड़ को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन भी किया था, लेकिन गायकवाड़ इस सीजन की शुरुआत में बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए हैं. गायकवाड़ इस सीजन में अभी तक किसी भी मैच में 4 से ज्यादा बॉल भी नहीं खेल सके हैं. सीएसके को इस बल्लेबाज से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं ऐसे में गायकवाड़ का फॉर्म में आना काफी जरुरी होने वाला है.
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी पिछले सीजन में काफी नाम कमाया था. अय्यर को आईपीएल के 14वें सीजन में खेलने का मौका मिला था और इसके बाद अय्यर ने लगातार शानदार खेल दिखाया था. अय्यर ने पिछले आईपीएल सीजन में 10 मैच खेलते हुए 41.11 की औसत से 370 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे. लेकिन अय्यर इस सीजन में अभी तक काफी फ्लॉप रहे हैं. अय्यर ने इस सीजन में खेले 3 मैचों में 9.67 की औसत से सिर्फ 29 रन बनाए हैं. केकेआर ने इस सीजन के लिए इस युवा ऑलराउंडर को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
शाहरुख खान
पंजाब किंग्स के घातक ऑलराउंडर शाहरुख खान भी इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. शाहरुख ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, लेकिन इस आईपीएल में शाहरुख ने सभी को निराश किया है. शाहरुख खान ने IPL 2021 में खेले 11 मैचों में 134.21 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए थे. उन्होंने इन 11 मैचों में 9 चौके और 10 छक्के जड़े थे और टीम का कई मैच भी जिताए थे. इस बार शाहरुख ने 3 मैचों में सिर्फ 30 रन ही बनाए हैं और स्ट्राइक रेट भी 83.33 का ही रहा है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में स्पिन ऑलराउंडर और विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान की बेस प्राइस 40 लाख रुपए थी. उन्हें पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में भी पंजाब ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.



Source link