Chennai Super Kings Moeen Ali Dismissed without Scoring A Run Against Punjab Kings | इस दिग्गज खिलाड़ी को रिटेन करके पछता रही है CSK, नहीं दिख रहा पहले जैसा दम

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही है. सीएसके की टीम अभी भी पहली जीत का इंतजार कर रही है. सीएसके ने इस सीजन का तीसरा मैच रविवार को मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला. इस मैच में भी टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. सीएसके लगातार अपने बड़े खिलाड़ियों के फ्लॉप रहने की वजह से मुकाबले हार रही है. टीम ने इस सीजन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें एक दिग्गज ऑलराउंडर भी था, लेकिन इस खिलाड़ी ने अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है, जिसने टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
CSK की सबसे बड़ी टेंशन
सीजन 15 की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और अब ऐसा लग रहा है कि जीत ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है. रवींद्र जडेजा के लिए इस सीजन में कुछ भी सही नहीं हो रहा है, जडेजा बतौर कप्तान अभी भी पहली जीत का इंतजार कर रहे हैं. जडेजा के लिए अभी सबसे बड़ी परेशानी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली बने हुए हैं. टीम को इस सीजन में मोईन अली पर सबसे ज्यादा भरोसा था, सीएसके ने मोईन को 8 करोड़ रुपये में रिटेन भी किया था लेकिन मोईन इस सीजन में अभी तक बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए हैं. मोईन ना बल्ले से कमाल कर रहे हैं और ना ही टीम को गेंदबाजी में मदद कर सके हैं.
IPL 2022 में फ्लॉप शो
मोईन अली इस सीजन में अभी तक बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दिए हैं. मोईन इस सीजन के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे, इसके बाद के दोनों मैचों में मोईन को टीम में जगह दी गई लेकिन मोईन दोनों ही मैच में कुछ खास नहीं कर सके हैं. मोईन ने इस सीजन में अभी तक 2 मैचों में सिर्फ 35 रन ही बनाए हैं और पंजाब के खिलाफ तो मोईन 0 रन पर ही पवेलियन लौट गए. इन दो मैचों में मोईन ने एक भी विकेट नहीं लिया है और 11 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. 
2021 में किया था शानदार प्रदर्शन 
मोईन अली ने आईपीएल 2021 में बहुत ही शानदार खेल का नजारा पेश किया था. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. मोईन ने 15 मैच में 357 रन बनाए थे. वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए थे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. मोईन ने सीएसके टीम को सुरेश रैना की कमी नहीं खलने दी थी. मोईन के पास गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने की काबिलियत है. लेकिन इस सीजन में अभी तक मोईन ऐसा करने में नाकाम रहे हैं.
चेन्नई को पहली जीत का इंतजार
सीएसके आईपीएल 2022 की प्वॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई को लीग के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है. आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की शुरुआत में लगातार 3 मैच गंवाए हैं. सीएसके के लिए इस सीजन में अभी तक की सबसे खराब शुरुआत हुई है. टीम को पहले मैच में केकेआर ने हराया था, दूसरे मैच में सीएसके को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने हराया था और तीसरे मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.



Source link