एटा. एटा पुलिस (Etah Police) ने करीब 15 दिन पूर्व हुए युवक की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने ये कुबूल किया है कि प्रदीप नामक युवक की प्रेम संबंधों के चलते गोली मारकर हत्या की गई थी. पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
पूरा मामला थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम नगला चांद का है जहां करीब पंद्रह दिन पूर्व प्रदीप कश्यप नामक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर निर्मम दी गई थी. जिसके संबंध में थाना जलेसर में मृतक युवक के पिता ने लोकेन्द्र समेत 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घटना में शामिल अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर के नेतृत्व में जनपदीय क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस विंग व स्वॉट टीम और जलेसर सर्किल के थाना प्रभारियों की टीम गठित गई थी.
इस मामले में शनिवार को इंटेलिजेंस विंग के सहयोग से जलेसर पुलिस ने अभियुक्तगण लोकेंद्र पुत्र मुनेश पाल व विनय प्रताप सिंह उर्फ बीनू पुत्र राकेश निवासी नगला चांद थाना जलेसर एटा को सिकन्द्राराव रोड़ पर ग्राम सकरा मोड़ के पास पुरानी धर्मशाला से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि प्रदीप के गांव की ही एक युवती से उसके सम्बन्ध थे, उसी लड़की से प्रतिपक्षी राजा के भी संबंध थे. यह बात प्रतिपक्षी राजा, विकास और तेजवीर उर्फ टोनी, विनय प्रताप सिंह उर्फ बीनू निवासीगण नगला चांद थाना जलेसर एटा को नागवार गुजरी. इसके बाद इन पांचों ने प्रदीप को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था. बताया जाता है कि मृतक प्रदीप ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था और विनय की काफी बेइज्जती की थी. विनय इस बेइज्जती को सहन नहीं कर पाया.
पुलिस ने बताया कि 15 मार्च को मृतक प्रदीप घर से बंबा (नहर) के पानी का कुलाबा अपने खेत में खोलने के लिए गया था तभी बहादुर सिंह के खेत के सामने कुलावे के पास अभियुक्त गण राजा पुत्र सुरेंद्र पाल, विकास पुत्र वीरेश सिंह लोकेंद्र पुत्र मुनेश पाल, तेजवीर उर्फ टोनी पुत्र धीलेंद्र सिंह ने आगरा में बैठे अपने दोस्त विनय उर्फ बीनू पुत्र राकेश निवासी नगला चांद के इशारे पर मृतक प्रदीप को घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी.
आपके शहर से (एटा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etah news, UP news, UP police
Source link