UP MLC Election: सीएम योगी बोले-विधान परिषद चुनाव में BJP का सभी 36 सीटें जीतना जरूरी, सपा पर लगाया ये आरोप

admin

UP MLC Election: सीएम योगी बोले-विधान परिषद चुनाव में BJP का सभी 36 सीटें जीतना जरूरी, सपा पर लगाया ये आरोप



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य विधान परिषद (UP Legislative Council) में कुछ समय पहले तक सबसे बड़ा दल रही समाजवादी पार्टी पर विकास के हर प्रस्ताव में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि विकास योजनाओं को विधानमंडल के दोनों सदनों में बिना किसी व्यवधान के पारित कराने के लिए यूपी विधान परिषद की सभी 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा की जीत बेहद जरूरी है.
सीएम योगी ने प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों और वार्ड सदस्यों के साथ डिजिटल संवाद में कहा, ‘जब वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनी थी तब विधान परिषद में सपा का बोलबाला था और वह प्रदेश के विकास के हर कार्य में रोड़ा अटकाती थी. जैसे-तैसे हम लोग उस समय विधान परिषद में प्रदेश के विकास और लोक कल्याण के लिये समाज के विभिन्न तबकों के लिए लागू होने वाली योजनाओं को पारित करा पाते थे. लेकिन आज भाजपा विधान परिषद में भी बहुमत की ओर अग्रसर है.’
भाजपा को 9 सीटों पर मिली निर्विरोध जीत इसके साथ योगी ने कहा कि प्रदेश में 36 सीटों पर विधान परिषद के चुनाव वर्तमान में हो रहे हैं. उनमें से नौ सीटों पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है. अगर ये सभी 36 सीटें भाजपा जीतती है तो मानकर चलिए कि भाजपा के पास विधान परिषद में दो-तिहाई से अधिक सदस्य होंगे. विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी दो-तिहाई से अधिक बहुमत के कारण भाजपा को प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने, विकास और गरीब कल्याण के लिए तथा पंचायत स्तर पर स्थानीय निकाय स्तर पर विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं रहेगा. इसलिए हमारे लिये इन सभी 36 सीटों पर चुनाव जीतना बेहद महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम एक चौथाई सीटें पहले ही जीत चुके हैं. बाकी सीटों पर हमें विजय का वरण करना है, इसीलिए मैं आप सबका आह्वान करने आया हूं. आप सब जानते हैं कि प्रदेश में 58 हजार ग्राम पंचायतें हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में पद सम्भालने के बाद पंचायतों को विकास की धुरी बनाया और उसके बाद केन्द्रीय वित्त और राज्य सरकार की तरफ से हम लोगों ने ग्राम पंचायतों के विकास के लिए जिस तेजी से काम शुरू किया. हर वर्ष 2100 करोड़ रुपये राज्य और केन्द्र सरकार की तरफ से पंचायतों को उपलब्ध कराये गए हैं.
‘स्मार्ट विलेज’ बनाने की एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरूसीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने गांवों को ‘स्मार्ट विलेज’ बनाने की एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू की है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट गांव सभी प्रकार की सुविधाओं से आच्छादित होंगे. योगी ने कहा कि सरकार ने हर ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक की तैनाती की है. उन्होंने कहा, ‘हम वहां वाईफाई और ऑप्टिकल फाइबर की सुविधाएं देने जा रहे हैं. ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हर समस्या का समाधान हो, ऐसी व्यवस्था हर ग्राम पंचायत में बनायी जा रही है.’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों के लिये चुनाव हो रहा है. इनमें से नौ सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं, तो बाकी 27 सीटों के लिये मतदान आगामी नौ अप्रैल को होगा. विधानमंडल के इस 100 सदस्यीय उच्च सदन में कभी सपा 60 से ज्यादा सीटों के साथ बेहद मजबूत हुआ करती थी, लिहाजा सरकार को अक्सर महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी. हालांकि वर्तमान में सदन में सपा के 17 सदस्य रह गये हैं. सदन में इस वक्त भाजपा के 35 सदस्य हैं. अगर वह वर्तमान चुनाव की सभी 36 सीटें जीत लेती है तो उसकी सदस्य संख्या 71 हो जाएगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Police Result: यूपी पुलिस SI का रिजल्‍ट घोषित, 15 अप्रैल के बाद होगा 1329 पदों के लिए फिजिकल टेस्‍ट

बिल्डरों के दिवालिया होने से बढ़ी यूपी सरकार की टेंशन? सीएम योगी ने उठाया ये बड़ा कदम

अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर तंज, बोले- भाजपा राज में जनता को रौंदने में लग गया बुलडोजर, महंगाई ने तोड़ी कमर

सरकारी नौकरी: 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी योगी सरकार, स्कूल कॉलेज में सक्रिय होंगे एन्टी रोमियो दल

योगी 2.0 सरकार में अब तक दो अफसर सस्‍पेंड, जानें क्‍या था पहले कार्यकाल का रिकॉर्ड?

Yogi Government 2.0: सीएम योगी ने विधायकों और अफसरों को दिया निर्देश, कहा- एक स्कूल गोद लेना होगा

लखनऊ में 10वीं के छात्र ने परिवार के सामने खुद को पिस्टल से मारी गोली, हालत नाजुक

Lucknow के इस University में जब डिप्टी प्रॉक्टर ने बीटेक छात्र को जमकर पीटा, मचा हंगामा

अब ‘फर्रुखाबाद’ का नाम बदलने की उठी मांग, बीजेपी सांसद ने CM योगी को लिखा पत्र

UP Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में निकली एसआई एवं एएसआई पदों पर नई भर्ती, जान लें सभी जानकारी

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, UP Legislative Council Election 2022, Yogi adityanath



Source link