लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर सीएम बन गए हैं. वहीं, भाजपा की नजर अब यूपी विधान परिषद चुनावों पर है. इस बीच गुरुवार को सीएम योगी ने जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 36 में से सभी 36 सीटें जीतने का होना चाहिए. साथ कहा कि अगर सभी 36 सीटें भाजपा जीत गई तो सहयोगियों की मदद से विधान परिषद में हमारी संख्या 75 से 80 तक पहुंच जाएगी. विधानसभा के साथ विधान परिषद में भी हमारे पास बहुमत होगा.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक) और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यक्रमों को लेकर वे पंचायत सदस्यों से सीधा संवाद कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 9 अप्रैल को होने वाले यूपी विधान परिषद के चुनाव के लिए भाजपा कैंडिडेट के लिए वोट भी मांगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है, इसीलिए जनता ने एक बार फिर अपना आशीर्वाद दिया है. भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत में कुछ मूलभूत सुधारों को आगे बढ़ाते हुए यह ध्यान दिया था. यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.
भाजपा 9 सीटों पर निर्विरोध जीती वहीं, इस दौरान वर्चुअली मौजूद रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि यूपी विधान परिषद की 36 सीटों में से 9 पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि यूपी में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 9 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव के दिन मतदान कर भाजपा को मजबूत बनाएं. साथ ही मौर्य ने कहा कि यूपी में अगर भाजपा मजबूत होगी तो उसका लाभ पंचायत सदस्यों को विकास कार्य करने में भी होगा. वहीं, डिप्टी सीएम ने सपा पर चुनाव प्रभावित करने की पुरजोर कोशिश करने का आरोप भी लगाया है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
बड़ी खबर: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी सरकार 100 दिन में 10 हजार युवाओं को देगी नौकरी
UP Politics: कई बार टूटे, फिर मिलते रहे दल और दिल, अब ‘परिवारवाद’ से अलग होंगे शिवपाल सिंह यादव?
अब अफसरों पर गाज गिरनी शुरू, सोनभद्र DM के बाद अब गाजियाबाद SSP सस्पेंड
शिवपाल सिंह यादव को राज्यसभा भेज सकती है BJP! बेटे आदित्य की ऐसे होगी यूपी की राजनीति में एंट्री
Petrol Prices in UP: पेट्रोल-डीजल पर 10 दिनों में बढ़े 6.40 रुपये, फिर भी यूपी के इन जिलों में मिल रहा सस्ता
UP: जालौन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सौम्या बघेल ने लगाई फांसी, सामने आई वजह
Chaitra Navratri : नवरात्रि और रमजान को लेकर बना गजब संयोग, 2 साल बाद मंदिरों-मस्जिदों में एक साथ लौटेगी रौनक
Yogi 2.0: योगी के मंत्रियों से संभाले अपने विभाग, अब CM करेंगे जिलों के दौरे, जानें शेड्यूल
UP Election Result : BJP को 2017 में जिन सीटों पर मिली जीत, जानें उनमें से इस बार कितनी फिसलीं
मंत्री पद से हटे मोहसिन रजा को मिला ‘इनाम’, योगी सरकार ने बनाया UP हज कमेटी का चेयरमैन
UP Weather Update: यूपी में हीट वेव चलने से तापमान पहुंचेगा 40 के पार, अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Keshav prasad maurya, UP Legislative Council, Yogi adityanath
Source link