IPL 2022 rajasthan royals wicetkeeper batsman sanju samson may take entry in indian team in place of rishabh pant | टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह लेगा ये विकेटकीपर! IPL में गेंदबाजों की जमकर कर रहा धुनाई

admin

Share



नई दिल्ली: ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं, लेकिन अब उनकी जगह खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है. IPL में एक स्टार विकेटकीपर बहुत ही आतिशी बल्लेबाजी कर रहा है, जो टीम इंडिया में जल्द ही उनकी जगह एंट्री मार सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
पंत की जगह ले सकता है ये प्लेयर 
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों के धमाकेदार अंदाज से हरा दिया है. इसमें सबसे बड़ा योगदान राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का रहा. संजू ने क्रीज पर कदम रखते ही चौके-छक्के की बरसात कर दी. संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 5 आतिशी छक्के शामिल थे. उन्होंने मैच में 203 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. आईपीएल के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. 
शानदार विकेटकीपर हैं संजू सैमसन 
संजू सैमसन बहुत ही शानदार विकेटकीपिंग करने के लिए जाने जाते हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सके. वह किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था. आईपीएल (IPL) में संजू सैमसन 121 मैचों में 3068 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक शामिल हैं. संजू ने भारत के लिए 1 वनडे में 46 रन और 10 टी20 मैचों में 117 रन बनाए हैं. 
राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच 
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 149 रन ही बना सकी और मुकाबला 61 रनों से हार गई. राजस्थान के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. बडे़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइडर्ज हैदराबाद टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई. युजवेंद्र चहल ने मैच में घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन दिए. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने कातिलाना बॉलिंग का नमूना पेश करते हुए 3 ओवर में सिर्फ दो रन देकर 2 विकेट हासिल किए. ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 2 रन, अभिषेक शर्मा ने 9 रन बनाए. वहीं, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन अपना खाता तक नहीं खोल सके. अब्दुल समद ने चार रन बनाए. 



Source link